Home अररिया प्रभारी, कर्मी व डॉक्टर का वेतन रोका

प्रभारी, कर्मी व डॉक्टर का वेतन रोका

0 second read
Comments Off on प्रभारी, कर्मी व डॉक्टर का वेतन रोका
0
216

प्रभारी, कर्मी व डॉक्टर का वेतन रोका

डयूटी से गायब रहे जोकीहाट के रेफरल अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जावेद आलम सहित नौ डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मियों के वेतन पर रोक लगा दी गई है। इसके साथ ही इन सभी से स्पष्टीकरण पूछा गया है।

खिलाफ कार्रवाई की गई है उनमें चिकित्सा पदाधिकारी के अलावा डॉ. खैरूल्लाह अंसारी, डॉ. खलीलूर्रहमान, डॉ. जावेद अनवर, डॉ. अब्दुल रब्बान, डॉ. सैय्यद सलमान अहमद, डॉ. नौशाद आलम, डॉ. पीके दास, एएनएम सैलजा कुमारी व फार्मासिस्ट शैलेन्द्र कुमार शामिल हैं। यह कार्रवाई अपर समाहर्ता द्वारा 12 अगस्त को रेफरल अस्पताल का किए औचक निरीक्षण के बाद समर्पित जांच रिपोर्ट के आधार पर डीएम ने की है। बताया गया कि 12 अगस्त को रेफरल अस्पताल में किये गये औचक निरीक्षण में ये चिकित्सा पदाधिकारी सहित नौ डाक्टर व स्वास्थ्यकर्मी बिना सूचना के डयूटी से गायब थे। मामले मे रेफरल प्रभारी ने 24 सितम्बर को अपनी रिपोर्ट में बताया कि 12 अगस्त को जिस दिन अस्पताल का निरीक्षण किया गया, उस दिन बकरीद का त्योहार था। सभी मुस्लिम चिकित्सक बकरीद की अवकाश पर थे। एएनएम शैलजा कुमारी व फार्मासिस्ट शैलेन्द्र कुमार आरबीएसके के कर्मी हैं।

HINDUSTAN

Load More Related Articles
Load More By Live seemanchal
Load More In अररिया
Comments are closed.

Check Also

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर पूर्णिया : बिहार राज स्वर्णकार संघ के बैनर त…