पुलिस अधिकारियों व सिपाही सहित 13 के खिलाफ मामला दाखिल
अररिया: चौकता गांव की एक महिला ने मंगलवार को अररिया के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शशिकांत राय की अदालत में एक मामला दायर की है, जिसमें महलगांव थाना के कई पुलिस अधिकारियों, पुलिस बल सहित तेरह लोगों को हत्या के प्रयास व अमर्यादित करने आदि के आरोप में आरोपित किया गया है। अदालत ने मामले को पंजीकृत कर लिया है। अदालत में अधिवक्ता सबीर आलम के माध्यम दायर मामले में अभियोगीनी बीवी तसररून ने घटना तिथि 30 अक्टूबर,19 का उल्लेख करते आरोप लगाई है कि उसके पति मो वारिस रोजी-रोटी की तलाश में दिल्ली में गये थे। जहां कई महीनों वहां रह कर जीवकोपार्जन करते रहे। इसी क्रम में महिनों बाद अपने घर चौकता गांव आये। इसी क्रम में पुलिस के लोगों ने उनके घर पर धावा बोल दिया और उसके पति मो वारीस की गिरफ्तारी के लिए खोज करने लगे। विरोध करते कहने पर की उसके पति कई महीनों बाद घर वापस लौटा है। इतना कहते आरोपितों ने अभियोगिनी की सास को हत्या की नियत से गंभीर मारपीट कर जख्मी कर दिया और अभियोगिनी को अमर्यादित करते घर का सामानसहित नगद राशि ले भाग गए। इस मामले में महलगांव थानाध्यक्ष प्रेम बल्लव मिश्र, सअनि विनोद कुमार सिंह, राम प्रयाग महतो, परमानंद सिंह, चालक सिपाही ओमप्रकाश शर्मा व गृह रक्षक संख्या 402009 पप्पू विश्वास व चौकीदार दिनेश ततमा सहित तेरह लोगों को आरोपित किया गया है।
स्रोत-दैनिक जागरण