आने वाले दिनों में नहर के किनारे एक लाख पौधे लगाने की है योजना
संवाद सूत्र अररिया: जिला मुख्यालय स्थित टाउन हॉल में शनिवार की डीएम बैद्यनाथ यादव और जिला परिषद अध्यक्ष पप्पू अजीम द्वारा सयुंक्त रूप से जल जीवन हरियाली योजना का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पटना से आयोजित संबोधन को मौजूद अधिकारियों ने इंटरनेट के माध्यम से सुना। मौके परपर एडीएम अनिल कुमार ठाकुर, एसडीओ रो•ाी कुमारी मौजूद थी। इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए डीएम ने जल सरंक्षण, नदी, तलाबों को अतिक्रमण से मुक्त करने, जल जीवन हरियाली योजना की प्रगति, वैकल्पिक फसल प्रणाली, अल्पाहार, जैविक खेती आदि पर जोर डाला। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित करने के साथ हुई। वहीं जिला परिषद अध्यक्ष पप्पू अजीम ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आज कल मौसम काफी परिवर्तनशील हो गया है। पहले लोग एक तय माह में बरसात, ठंड और गर्मी का अनुमान करते थे। मगर अब मौसम अनियंत्रित हो गई है जो सबो के लिए काफी हानिकारक है। उन्होंने जल जीवन हरियाली परियोजना जागरूकता कार्यक्रम को हर जिले में आयोजित करने का निर्णय लेकर आम लोगो, किसानों और अधिकारियों को पर्यावरण के प्रति गंभीर किया है और जिला प्रशासन, किसान सलाहकार, कृषि विभाग द्वारा समाज के अंतिम व्यक्ति तक जल, हरियाली, जैविक खेती के महत्व के विषय मे जागरूकता फैलानी चाहिए। ताकि किसान सहित सबको लाभ मिल सके। वहीं डीएम बैद्यनाथ यादव ने बताया कि लोगों का जीवन जल से ही है और उसी से हरियाली है और इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भी यही है। डीएम ने कहा कि आने वाले दिनों में नहरों के दोनों किनारों पर लगभग एक लाख पौधे लगाने की योजना है साथ ही सभी तालाबो को भी अतिक्रमण मुक्त करने के लिए पीएचडी विभाग को निर्देश दिया जा चुका है ताकि प्राकृतिक स्त्रोतों से अधिकाधिक जल संचय किया जा सके। कार्यक्रम में डीएम और जिला परिषद अध्यक्ष द्वारा जल जीवन अभियान अंतर्गत विभागवार योजनाओ का शिलान्यास किया गया। जिसमें लघु सिचाई प्रमंडल अररिया के 43 योजना, मत्स्य विभाग के 06 योजना, भवन प्रमंडल के 75, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के 13, नगर परिषद अररिया के 22, मनेरगा के 996 सहित कुल 1155 योजनाओं का शिलान्यास किया गया है जिसमे कई करोड़ रुपए की राशि खर्च की जानी है। मोके पर डीडीसी इनामुल हक अंसारी, आपदा अधिकारी शंभु कुमार, डीईओ अशोक कुमार मिश्रा, सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।
स्रोत-जागरण