मत्स्य पालन योजना के तहत बायो फ्लॉक तकनीकी से मछली पालन एवं बत्तख पालन स्थल का निरीक्षण किया गया
श्री हुकुम सिंह मीणा भा० प्र०से०, अपर सचिव ग्रामीण विकास मंत्रालय एवं श्री प्रशांत कुमार सीएच, जिला पदाधिकारी अररिया द्वारा रानीगंज प्रखंड अंतर्गत नारायणपुर में समेकित मत्स्य पालन योजना के तहत बायो फ्लॉक तकनीकी से मछली पालन एवं बत्तख पालन स्थल का किया गया