Home अररिया अररिया: जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने बढ़चढ़ कर लिया भाग

अररिया: जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने बढ़चढ़ कर लिया भाग

1 second read
Comments Off on अररिया: जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने बढ़चढ़ कर लिया भाग
0
276

अररिया: जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने बढ़चढ़ कर लिया भाग

रविवार को मानव शृंखला को सफल बनाने में मुखिया व अन्य पंचायत प्रतिनिधियों सहित ग्रामीणों क्षेत्र के लोगों ने अभिरूचि दिखाई। वहीं बरदबट्टा पंचायत के मुखिया पति सह जदयू नेता मुर्शिद आलम ने अपने समर्थकों के साथ हसनपुर चौक पर सड़क जाम कर कतारबद्ध के लिए लोगों की लगाई लाइनें। जबकि अपने आवंटित रूट के तहत डेहटी उत्तर पंचायत के मुखिया रामकृपाल विश्वास ने बरहट चौक पर पिपरा बिजवार के मुखिया पति बलराम यादव ने मेहरो चौक, कनखुदिया के मुखिया सुरेश साह ने काली चौक तथा चहटपुर के मुखिया पति प्रमोद साह ने पलासी सहित अन्य पंचायतों के मुखिया ने अपने अपने पंचायत वासियों के साथ सड़कों पर कतारबद्ध तरीके से हाथ जोड़कर लाइन में लगे रहे। वहीं कड़ाके की ठंड के बाबजूद भी सड़कों पर लाइन लगाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों में उत्साह देखा गया। इतना ही नहीं मानव श्रृंखला में भाग लेने के लिए जान जोखिम में डालकर लोग पीपरा कोठी घाट स्थित बकरा नदी में बने चचरी पुल के सहारे नदी पार किया। हालांकि स्थानीय प्रशासन तथा जनप्रतिनिधियों के अथक प्रयास के बाद भी मानव शृंखला के दौरान कहीं कहीं सड़कों पर कतारबद्ध लोगों की लाइनें तो दिखी तो कहीं-कहीं सड़कें सुनसान रही।

HINDUSTAAN

Load More Related Articles
Load More By Live seemanchal
Load More In अररिया
Comments are closed.

Check Also

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर पूर्णिया : बिहार राज स्वर्णकार संघ के बैनर त…