शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण तथा भाईचारे के साथ कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए मनाया जाएगा मोहर्रम पर्व
अररिया/फारबिसगंज:श्री प्रशांत कुमार सीएच जिला पदाधिकारी अररिया एवं श्री ह्र्दय कान्त पुलिस अधीक्षक की संयुक्त अध्यक्षता में जिलान्तर्गत फारबिसगंज आदर्श थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी द्वारा शांति समिति की बैठक में उपस्थित लोगों से अपील किया गया कि इस बार भी ईद एवं बकरीद पर्व की भांति सभी लोग शांति, प्रेम एवं भाईचारे के साथ कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मोहर्रम पर्व मनाए। जिलाधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित सभी लोगों से कोरोनावायरस का टीका लगवाने का अपील किया गया। साथ ही साथ बैठक में उपस्थित सभी लोगों से अपील किया कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में, जो लोग टीका नहीं लगवाए हैं उन्हें टीका लगवाने के लिए जागरूक एवं प्रेरित करें। पुलिस अधीक्षक द्वारा कहा गया कि सभी लोग कोविड-19 के गाइडलाइन के नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करें और शांति एवं सौहाद्रपूर्ण वातावरण में मोहर्रम पर्व को मनाएं। उन्होंने कहा कि सभी प्रकार के अफवाहों से बचें। सोशल मीडिया में फैलाए जाने वाले अफवाह की खबरों पर ध्यान ना दें, साथ ही साथ भ्रामक एवं सामाजिक समरसता को बिगाड़ने वाले पोस्ट की जानकारी स्थानीय थाना तथा जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 06453 -222 309 पर जरूर दें। बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने एक स्वर में सर्वसम्मति से कहा कीआने वाले सभी पर्व त्यौहार शांति एवं सौहाद्रपूर्ण वातावरण में मनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हम सभी जिला प्रशासन द्वारा दिये गए दिशा- निर्देशों का पालन करेंगे। शांति समिति की बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी फारबिसगंज, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी फारबिसगंज, संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष तथा माननीय जनप्रतिनिधि एवं बुद्धिजीवी तथा समाजसेवी मौजूद थे।