Home अररिया अररिया के फारबिसगंज में शिकायत पर पीसीसी सड़क की जांच

अररिया के फारबिसगंज में शिकायत पर पीसीसी सड़क की जांच

0 second read
Comments Off on अररिया के फारबिसगंज में शिकायत पर पीसीसी सड़क की जांच
0
182

अररिया के फारबिसगंज में शिकायत पर पीसीसी सड़क की जांच

फारबिसगंज नगर परिषद के वार्ड संख्या 25 स्थित राज्य योजना के तहत बनी सड़क में पार्षद द्वारा संवेदक पर लगाये गये अनियमितता के आरोप को लेकर सड़क की जांच की गई।

इस संबंध में स्थानीय पार्षद पिंकी राय ने नप की मुख्य पार्षद चंदा जायसवाल सहित कार्यपालक पदाधिकारी को अलग अलग लिखित शिकायत कर 08 लाख 21 हज़ार रुपए की लागत से बनी इस सड़क में संवेदक द्वारा भारी अनियमितता का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की थी।

वर्तमान पार्षद पिंकी राय ने दिये अपने आवेदन में कहा की प्राक्कलन की विपरीत संवेदक ने उक्त सड़क का निर्माण किया है। इस संबंध में नप के कार्यपालक पदाधिकारी ने 18 अक्टूबर को को पूर्णिया—अररिया के कार्यपालक अभियंता (बुडकों) को पत्र भेजकर योजना संख्या 53/18—19 की जांच कर रिपोर्ट नप कार्यालय में देने का आदेश दिया है। इसी आलोक में मंगलवार को पूर्णिया—अररिया के कार्यपालक अभियंता (बुडकों) रामलाल राम ने निर्माणधीन पीसीसी सड़क पहूंचकर स्थलीय जांच की। जांच के बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा की उक्त सड़क की स्थलीय जांच की गई है।

वास्तविक मेटेरियल की जांच जल्द की जाएगी। ताकि सड़क की मोटाई व चौड़ाई सहित अन्य गुणवत्ता का वास्तविकता का सही आकलन हो सके। वहीं संवेदक मनोज कुमार देव ने पार्षद द्वारा लगाये गये अनियमितता का आरोप को खारिज करते हुए कहा की उक्त सड़क नियमानुसार बनायी गई।

स्रोत-हिन्दुस्तान

Load More Related Articles
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…