टेम्पो चालक ने मारपीट व छिनतई को ले पुलिस को दिए आवेदन
रंगदारी नहीं देने पर एक टेम्पो चालक के साथ मारपीट व नगदी छिनने का एक मामला प्रकाश में आया है। इस बावत पीड़ित टेम्पो चालक ने ताराबाड़ी थाना पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित चालक सिकटी प्रखंड के ठेंगापुर पंचायत वार्ड संख्या दो अंतर्गत तीरा खारदह निवासी शोभाकांत मिश्र ने पुलिस को दिए आवेदन में कहा कि वे अररिया कुर्साकांटा मुख्य मार्ग पर टेम्पो चलाते हैं। पोस्टऑफिस चौक पटेगना निवासी अरुण साह के पुत्र मुन्ना साह रंगदारी बतौर रुपया का मांग लगातार कर रहा था। इसी क्रम में गुरुवार करीब दो बजे पीड़ित शोभाकांत मिश्र अररिया से कुर्साकांटा लौट रहा था। इसी क्रम में मुन्ना साह टेम्पो को रूकवाकर रंगदारी का मांग करने लगा। टेम्पो चालक द्वारा आनाकानी करने पर मुन्ना मारपीट करते अभद्र व्यवहार करने लगा साथ हीं पीड़ित चालक से दस हजार पांच सौ रुपये छीन लिया। सूचना पर ताराबाड़ी पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की छानबीन की। थानेदार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। दोषी के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही।