अररिया/बथनाहा : –
आगामी मुहर्रम व महावीर झंडा के मद्देनजर बथनाहा ओपी परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार ने दोनों समुदायों के बुद्धिजीवियों व जनप्रतिनिधियों से आगामी पर्व त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से अपने अपने घरों में रहकर मनाने को लेकर सहमति दर्ज करवाई। बैठक में उपस्थित लोगों ने अपने अपने विचारों को डीएसपी के समक्ष साझा किया। बैठक में मुख्य रूप से देशव्यापी लॉक डाउन को लेकर लिए निर्णय में किसी भी मुहर्रम कमिटी को इस वर्ष लाइसेंस निर्गत नही किया जाएगा ना ही किसी भी प्रकार का जुलूस पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा साथ ही सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट कर सौहार्द बिगाड़ने वालो पर प्रशासन की पैनी नजर रखी जा रही है। वही बैठक में लिए निर्णय को उपस्थित सभी लोगो ने अपनी अपनी सहमति दर्ज किया।
मौके पर इंस्पेक्टर राजेश तिवारी,ओपी अध्यक्ष भानू सिंह,नितरंजन कुमार,विजय कुमार ,रौशन सिंह व अन्य पुलिस गण एवं मुखिया बसन्त दास-सोनापुर,बथनाहा मुखिया अरुण मंडल,हैदर अली-जिला पार्षद,सुरेंद्र यादव,जदयू जिला सचिव नीतीश मेहता,नागेश्वर यादव,मनोज मंडल,लालू मंडल,राजकुमार साह,मो0 साहंशाह आलम, रुस्तम अली,अजबुल हक,विजय यादव,अजय साह,राजेश बहरदार,उमेश यादव,मो0 इशहाक,अली हुसैन,व सोनापुर बथनाहा के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
संवाददाता – विनय ठाकुर