अररिया: अवैध नर्सिंग होम और जांच घरों की खुलेगी पोल
जिले भर में चल रहे अवैध नर्सिंग होम, पैथोलॉजी आदि जांच घरों पर स्वास्थ्य विभाग बड़ी कार्रवाई करने जा रही है। विभाग अब ऐसे संस्थानों को चिन्हित कर सूची तैयार करेगा। इसके बाद समाचार पत्रों और इलेक्ट्रानिक मीडिया के माध्यम ऐसे संस्थानों का नाम सार्वजनिक करेगा।ऐसे निजी अस्पतालों व जांच घरों की पोल खुल सके और समाज के हर लोगों तक यह जानकारी पहुंच सके कि अमूक अस्पताल व जांच घर अवैध है। इससे मरीज व उनके परिजन उक्त संस्थानों में जांच व ईलाज कराने से बच सकेंगे। विभागीय सूत्रों की मानें तो, जल्द ऐसे संस्थानों को सूचीबद्ध करने का काम शुरू हो जाएगा। इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है। प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों से इसकी सूची मांगी जाएगी।
नर्सिंग व जांच घरों के संचालकों को संस्थान से जुड़ी आवश्यक कागजात मांगी जाएगी, कागजात नहीं दिखाने पर उक्त संस्थान को अवैध मानते हुए सूचीबद्ध किया जाएगा। बता दें कि इससे पूर्व भी 30 अगस्त 2018 को स्वास्थ्य विभाग ने अवैध नर्सिंग होम व जांच घरों को बंद कराने का निर्देश दिया था मगर यह फाईलों तक ही सिमटकर रह गयी। शहर से लेकर गांव तक दर्जनों अवैध नर्सिंग होम और सैकड़ों निजी अस्पताल बेरोक टोक चल रहा है।
इस पर किसी का नियंत्रण नहीं है। मजे की बात तो यह कि सिविल सर्जन कार्यालय के बाहर सिर्फ बापू मार्केट में दर्जनों नर्सिंग होम व जांच घर चल रहा है। विभाग के यह भी आंकड़ा नहीं है कि जिले में कितने अवैध नर्सिंग होम व जांच घर चल रहा है। सिर्फ रजिस्डर्ट संस्थानों की सूची ही उपलब्ध है।
Source-HINDUSTAN