सिकटी सीएचसी को सुविधाओं से लैस मिला एम्बुलेंस
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकटी को जीवन रक्षक प्रणाली के तहत चिकित्सीय सभी सुविधाओंं से लैस नया ऐम्बुलेंस स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराया गया है। यह एम्बुलेंस इमरजेंसी रेफर मरीजों के लिए इस ग्रामीण क्षेत्र में वरदान साबित होगा। सुविधाओं से लैस एडवांस लाइफ स्पोर्ट सिस्टम एम्बुलेंस में इमरजेंसी से जुड़ी सभी सुविधाएं उपलब्ध है। विशेष कर हार्ट अटैेक सहित इमरजेंसी मरीजों को कम समय मे बेहतर उपचार केन्द्र सुरक्षित पहुंचाने में काफी कारगर साबित होगा। वहीं मोबाइल पर भी सेवा उपलब्ध कराया जायेगा। इसकी जानकारी देते हुए सिकटी स्वास्थ्य प्रबंधक संदीप कुमार ने बताया कि इस जीवन रक्षक एम्बुलेंस में भेंटीलेटर, आईसीयू सहित सभी इमरजेंसी सेवाएं उपलब्ध है। बिहार सरकार स्वास्थ्य विभाग द्वारा सिकटी सीएचसी को उपलब्ध करायी गयी एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम एम्बुलेंस का रख रखाव एनजीओ के माध्यम से कराया जा रहा है, जो हर हमेशा सीएचसी में उपलब्ध रहने की बात बतायी गयी है।