एनआरसी और सी ए ए के विरोध में महाजन सभा का प्रारंभ
दिनांक 10 फरवरी अररिया जिला के बैरगाछी चौक के निकट ग्लोबल स्कूल के मैदान में महाजन सभा का प्रारंभ किया गया जिसमें आसपास के गांव कस्बे के ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस सभा में काफी तादाद में महिलाएं भी उपस्थित रही सुबह 10:00 बजे से यह महासभा सभा की शुरुआत हुई और 3:00 बजे के आसपास शांतिपूर्ण तरीके से समाप्त हुई इस सभा में दिल्ली से आए मेहमान और आसपास जामिया के स्टूडेंट और कई जाने-माने हस्ती उपस्थित रहे बुलंद नारों के साथ एनआरसी और सी ए ए के विरोध में यह महासभा रखी गई जिसमें यह नारा लगाया गया के मौजूदा सरकार जो कानून लेकर आई है हम सभी भारत वासी इस कानून को नहीं मानते और हम सब यह आंदोलन तब तक जारी रखेंगे जब तक सरकार इस कानून को वापस ना ले ले इस सभा में भारी मात्रा में मुसलमानों के साथ साथ हमारे समाज के नन मुस्लिम भाई भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया सारी महिलाओं ने हिम्मत दिखाई और महिला से बात करने पर हमें यह जानकर आश्चर्य हुआ कि हमारी मां बहन है आज भी हमसे ज्यादा हिम्मत रखती है कुछ महिलाओं ने कहा शाहीन बाग जॉब प्रोटेस्ट हमारी मां बहन कर रही है उसके मुकाबले हम सब कुछ भी नहीं कर रहे हैं हमें और तादात में घर से बाहर निकल कर हमारे बिहार सरकार हमारे मुख्यमंत्री माननीय नीतीश कुमार जी को यह संदेश देना चाहते हैं कृपया कर जिस चीज के लिए हम सब अपने आप को वोट दिया उन चीजों पर ध्यान रहे हैं आम जनता बहुत परेशान है आखिर कब तक लोग इस तरह अपना काम-धाम छोड़ कर इस तरह विरोध करते रहेंगे हमारी सरकार को इस बात को समझना होगा कि हम सब एक हैं हम सबको आजादी और रोजगार मिले और हमारा बिहार हमारा देश आगे बढ़े.
सीमांचल न्यूज़ के लिए मुज़म्मिल यज़दां