एनआरसी व सीसीए के खिलाफ जोकीहाट में निकला विरोध मार्च
तहफ्फुज—ए—शरियत व वेलफेयर सोसायटी जोकीहाट की ओर से मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून का विरोध प्रदर्शन। प्रदर्शन किसान कॉलेज से निकाल कर धनपुरा मोड़ से मदरसा चौक, ठेंगापुर चौक, भेभरा चौक, हाईस्कूल चौक होकर प्रखंड कार्यालय पहुंची। यहां पर तहफ्फुज ए शरियत के सदस्यों ने बीडीओ को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर सरकार से सीएए व एनआरसी को वापस लेने की मांग की। विरोध जुलूस में सांसद सरफराज आलम व विधायक शाहनवाज आलम भी शामिल हुए।
इससे पहले किसान कॉलेज मे जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद सरफराज आलम ने सीएए व एनआरसी को काला कानून बताते हुए कहा कि यह देश के हित में नहीं है। यह लोगों के लिए हानिकारक है।मौके पर श्री आलम ने संविधान की प्रस्तावना पढ़कर इसकी रक्षा के लिए लोगों को शपथ दिलाई। वहीं विधायक शाहनवाज आलम ने कहा कि भाजपा सरकार ने इस तरह की कानून लाकर देश के लोगों को बांटने की साजिश रची है। इससे यहां की जनता पसंद नहीं करेगी। उसे यह कानून वापस लेना होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष मौलाना लाल मोहम्मद ने की। जबकि इसका संचालक सचिव मौलाना अब्दुल वारिश ने किया।
HINDUSTAAN