Home अररिया अररिया के कुर्साकांटा पीएचसी में एक भी डॉक्टर नहीं

अररिया के कुर्साकांटा पीएचसी में एक भी डॉक्टर नहीं

0 second read
Comments Off on अररिया के कुर्साकांटा पीएचसी में एक भी डॉक्टर नहीं
0
185

अररिया के कुर्साकांटा पीएचसी में एक भी डॉक्टर नहीं

अररिया में अरबों रुपये खर्च कर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के सरकार व विभाग के दावे की जमीनी हकीकत यह है कि कुर्साकांटा प्रखंड के लगभग तीन लाख की आबादी आयुष चिकित्सक के भरोसे है। कुर्साकांटा पीएचसी में एक भी एमबीबीएस डॉक्टर नहीं रहने से मरीजों व परिजनों को परेशानी होती है।

कुर्साकांटा पीएचसी में पहले के अपेक्षा सुविधाएं बढ़ी है। लेकिन यहां सबसे बड़ी समस्या चिकित्सकों की कमी का है। जनसंख्या के अनुपात में चिकित्सकों की घोर अभाव है। कहने को तो प्रखंड में तीन अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं तीस उपस्वास्थ्य केन्द्र है। लेकिन इन स्वास्थ्य केन्द्रोंं पर डॉक्टर नहीं आते हैं। यही कारण है कि रोगियों को ग्रामीण डॉक्टरों पर निर्भर रहना पड़ता है। डॉक्टरों व कर्मियो की कमी के कारण अस्पताल आने वाले रोगियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

Load More Related Articles
Load More By Live seemanchal
Load More In अररिया
Comments are closed.

Check Also

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर पूर्णिया : बिहार राज स्वर्णकार संघ के बैनर त…