
50 बोतल नेपाली शराब के साथ बाइक सवार तस्कर को खदेड़कर पकड़ा
सिकटी पुलिस ने मंगलवार को संध्या गश्ती के दौरान 50 बोतल नेपाली शराब के साथ बाइक सवार तस्कर को गिरफ्तार किया है। एसआई जंगली मंडल के आवेदन पर उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज हुई है। युवक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। जब्त बाइक में दो नंबंर पाए गए हैं। प्लेट के आगे व पीछे अलग नंबर लिखा मिला है। पुलिस ने उसके विरुद्ध धोखाधडी का भी मामला दर्ज किया है। सिकटी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि संध्या गश्ती के दाैरान बौका मजरख के रास्ते बाइक पर शराब की खेप लेकर आने की सूचना मिली। सूचना सत्यापन के लिए गश्ती दल को लगाया। पुलिस जीप को देखते ही बाइक चालक नेपाल की ओर भागने लगा। जिसे पुलिस दबोच लिया गया। बाइक के पीछे एक कार्टन व डिक्की से 50 बोतल नेपाली शराब के प्रत्येक बोतल में तीन सौ एमएल पाया गया। बाइक हीरो स्प्लेंडर गाड़ी आगे नंबर प्लेट में बीआर 37 के 0291 व पीछे के नंबर प्लेट में एमपी 07 के इ 6458 दर्ज था। धराया शराब तस्कर पलासी थाना क्षेत्र के बरहट वार्ड-तीन निवासी जहांगीर उर्फ फटकन पिता जहीरउद्दीन बताया गया है।
DAINIK BHASKAR