
भारत नेपाल सीमा पर तिश्रे दिन भी झड़प चली गोली एक भारतीय नागरिक घायल ।
राजेश शर्मा,जोगबनी /अररिया
भारत नेपाल सीमा में निरंतर तनाव बढ़ रहा है इसी क्रम के पिलर संख्या 152 के समीप देर रात्रि नेपाल सस्त्र पुलिस व भारतीय नागरिक के बीच झड़प की जानकारी मिली है । इस घटना में दो पुलिस कर्मी घायल होने की बात सामने आयी है ।वही चार राउंड फायरिंग की बात नेपाल सस्त्र पुलिस के द्वारा कही गयी है।
समावर्ती क्षेत्र में रहे गौरीगंज। के मलाह टोल के भारतीय नागरिक व नेपाल सशस्त्र पुलिस के बीच झड़प हुई है । सशस्त्र पुलिस उपरीक्षक रेशमकुमार थक्सु से मिली जानकारी के अनुसार मलाह टोल से तस्करी के सामानों को रोकने के क्रम में हवाई फायर की गयी । जिसमे दो पुलिस कर्मी को हल्की चोट आयी जिसका प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार कराया गया है। सशस्त्र पुलिस उपरीक्षक रेशमकुमार थक्सु ने कहा कि एक भारतीय नागरिक के भी घायल होने की खबर है।उन्होनो कहा की लॉक डाउन के बाद सीमा नाका में तस्करी बढ़ गई है ।जिसके कारण तस्करो के समूह के द्वारा मौका देख कर सुनियोजित तरीके से हमला किया जा रहा है।घटना की जानकरी काउंटर पार्ट (एसएसबी)को दे दी गयी है ।
क्या कहते है एसएसबी के अधिकारी
एसएसबी 12 वीं बटालियन के डिप्टी कमांडेंट बिरेन्द्र चौधरी ने नेपाल पुलिस द्वारा गोली चलाने की घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि नेपाल पुलिस की फायरिंग में युवक जितेंद्र कुमार सिंह के कंधे पर एक गोली लगी है। जिसका इलाज पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टेढ़ागाछ में किया गया फिर युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। घायल युवक का पूर्णिया में इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि इस मामले में अभी जांच चल रही है।