अररिया/सोनापुर-
एसएसबी ने जप्त किया नेपाल से तस्करी कर ला रहे डीजल, एक बाइक सहित एक तस्कर गिरफ्तार..
एस.एस.बी 56वीं वाहिनी बीओपी पथरदेवा के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार 04 नवंबर समय करीब दोपहर 1:30 बजे सीमा पिलर संख्या-186/01 नेपाल के रास्ते आ रहे बाइक से एक व्यक्ति को एक 100 लीटर डीजल के साथ धर दबोचा।
जवानों के द्वारा पूछताछ करने पर तस्कर अपना नाम डब्लू कुमार पिता कलानंद यादव ग्राम महिषाखोल बांसवाड़ी वार्ड संख्या-06 जिला अररिया बताया गया है। वही जप्त डीजल एवं बाइक का अनुमानित मूल्य 78,000 बताया गया है। जप्त सामग्री व गिरफ्तार व्यक्ति का कागजी खानापूर्ति के बाद कस्टम कार्यालय फारबिसगंज को आज सुपुर्द किया है। इस अभियान में कैंप प्रभारी ए.एस.आई सुरेश कुमार एवं अन्य जवान शामिल थे। इसकी जानकारी बीओपी ए.एस.आई सुरेश कुमार ने दी।
संवाददाता-विनय ठाकुर