Home अररिया नेपाल पुलिस और अपराधियों में मुठभेड़,दो अपराधी घायल दोनो अपराधियों का पुलिस की निगरानी में चल रहा है ईलाज ।

नेपाल पुलिस और अपराधियों में मुठभेड़,दो अपराधी घायल दोनो अपराधियों का पुलिस की निगरानी में चल रहा है ईलाज ।

2 second read
Comments Off on नेपाल पुलिस और अपराधियों में मुठभेड़,दो अपराधी घायल दोनो अपराधियों का पुलिस की निगरानी में चल रहा है ईलाज ।
0
699

अररिया – भारत-नेपाल सीमा से सटे सुनसरी जिले के देवानगंज सीमा के समीप नेपाल पुलिस व अपराधियो के बीच गोलीबारी में दो अपराधी घायल हो गये। पुलिस कार्यालय विराटनगर से मिली जानकारी के अनुसार सुनसरी पुलिस के द्वारा भिड़न्त किए गए अपराधिक समूह जिसमें दो लोगो को गोली लगी है।

एसपी श्री थापा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की देर रात्रि देवानगनज सीमा के समीप पहुची पुलिस की विशेष टीम के द्वारा जब अपराधियों को रुकने को कहा तो वे फायरिंग कर दशगज्जा की ओर भागने का प्रयास किया। पुलिस के जवाबी फायरिंग में दो अपराधीयों को गोली लगी है। जिनका ईलाज पुलिस की निगरानी में किया जा रहा हैं। वहीं अन्य 3 अपराधी सीमा पार कर भागने में सफल हो गए। गिरफ्तार व्यक्ति नशीली दवाओं का कारोबारी बताया गया है। एसपी श्री थापा ने बताया कि इस मुठभेड़ में पुलिस के द्वारा 12 राउंड गोली चलाई गई हैं। गिरफ्तार अपराधी का नाम पिन्टु व राजेश बताया गया है। घायल दोनो अपराधियों को घुटने के नीचे गोली लगी है। जिसका ईलाज स्थानीय अस्पताल में करवाने के पश्चात बेहतर इलाज के लिए धरान स्थित बीपी कोइराला रेफर किया गया है। सुनसरी एसपी के अनुसार अन्य अपराधियों को भी गोली लगी है। एसपी कमल थापा ने बताया कि मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस के द्वारा एक पिस्तौल, 6 राउन्ड गोली व 2 मैगजीन बरामद किया गया है। पुलिस द्वारा घटनास्थल से दो बाइक बरामद किया गया है। एक बाइक का नम्बर BR38V3528 है वहीं दूसरी बाइक बिना नम्बर की होण्डा साइन 125 सीसी है।
अररिया जिला से सटे देवानगंज में सुनसरी पुलिस के गोली से घायल ब्यक्ति देवनगंज के सीमावर्ती वार्ड संख्या दो के 23 वर्षीय पिन्टु यादव व वार्ड संख्या तीन के राजेश यादव होने की बात अनुसंधान में सामने आयी है । घायल दोनो का इलाज धरान स्थित विपि काेइराला स्वास्थ विज्ञान प्रतिष्ठान में किया जा रहा है । सुनसरी पुलिस प्रवक्ता सह डीएसपी बिनोद कुमार शर्मा ने पत्रकार सम्मेलन कर घटना की जानकारी देते हुए कहा कि सीमा इलाके से प्रवेश करने की सूचना पर भारतीय नागरिक होने का अनुमान लगाया गया था। लेकिन घायल गिरफ्तार अपराधी ने देवानगंज के ही होने की बात कही है।
अन्य तीन फरार अपराधी भारतीय नागरिक होने की बात सामने आने की बात डीएसपी शर्मा ने कही है । घायल अपराधी कॉन्ट्रेक्ट किलर है जो,डकैती, हथियार के तस्करी ,नशीली दवाओं के कारोबार में संलग्न होने की पुष्टि हुई है। फरार अपराधियों के इतिहास को खंगाले जाने की बात डीएसपी शर्मा ने कही है।
संवाददाता – विनय ठाकुर

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In अररिया
Comments are closed.

Check Also

बिहार में C वोटर के सर्वे में नीतीश को झटका, लालू के लाल के हक में दिखी प्रदेश की जनता

बिहार में C वोटर के सर्वे में नीतीश को झटका, लालू के लाल के हक में दिखी प्रदेश की जनता Bih…