
अररिया/नरपतगंज -नरपतगंज प्रखंड के सोनापुर वार्ड नंबर -8 स्थित रात के करीब ३ बजे कुछ चोरों ने किराना दुकान में चोरी की घटना का दिया अंजाम, चोर पीछे की दीवार की से जो करीब १० फीट ऊँचा है उसे तड़पकर बेखौफ दुकान में घुसा और पूरी दुकान साफ़ कर गए दुकान एवं आँगन में लगी सी सी फुटेज को खंगाला गया जिसमे पता चला की चोर पांच की संख्या में थे और चेहरे ढके हुए थे पीड़ित व्यवसाई अरुण भगत ने बताया की बहुत सारे किराने की सामान, व करीब ७० हज़ार रुपये नगदी की चोरी हुई है सुचना मिलने पर स्थानीय थाना प्रभारी राजेश कुमार रंजन घटना स्थल पर पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज़ की जल्द ही चोरो को पकड़ने की बात कही .संवाददाता -विनय ठाकुर