नरपतगंज में 68 किमी क्षेत्र में कताबद्घ हुए लोग
जल-जीवन-हरियाली अभियान के साथ नशा मुक्ति, बाल विवाह रोकथाम एवं दहेज प्रथा उन्मूलन को लेकर जागरूकता अभियान के तहत नरपतगंज क्षेत्र में राज्यव्यापी अभियान के सर्मथन में 68 किलोमीटर रूट में लोग कतारबद्घ होकर अभियान का समर्थन किया। पर्यावरण संरक्षण को लेकर जन जागरूकता के लिए बनी शृंखला में सभी वगार्े के लोगों ने अपना समर्थन देकर कताबद्घ हुए। नरपतगंज बाजार में प्रखंड प्रमुख कंचनमाला देवी, बीडीओ रंजीत सिंह, सीओ निशांत कुमार, थानाध्यक्ष सुनील कुमार, मुखिया अनंत कुमार राय, राजेन्द्र यादव, पिंकी मिश्रा, जिपसदस्य उषा देवी, विशुनदेव राय, पूर्व उपप्रमुख मनोज यादव, अशोक भगत समेत पंचायतों के ग्रामीण सरकारी कर्मी आदि श्रंखला में भाग लिए। जगह जगह स्कूली बच्चे हाथ में जागरूकता के बैनर तख्ती पोस्टर आदि लेकर लोगों को पर्यावरण को लेकर जागरूक किया। नेपाल सीमा के बेला पंचायत से भरगामा बांर्डर तक 51 किलोमीटर तथा गोखलापुर से लेकर फारबिसगंज के रामपुर तक 17 किलोमीटर श्रंखला बनाई गई।
HINDUSTAN