
अररिया/बथनाहा: पैसों के लेनदेन के मामले में अशोक दास ने अपने भाइयों एवं अन्य 8 से 9 युवकों के साथ मिलकर बिनोद दास को पहले तो बथनाहा हाट चौक पर जम कर पीटा फिर उसे सफेद रंग की फोरव्हीलर कार में जबरन उठाकर अपने घर ले गया तथा वहाँ भी अशोक दास तथा उसके भाइयों व शागिर्दों ने बुरी तरह से बिनोद दास को घंटो बीच सड़क पर पीटा फिर अधमरा करके लोगो के सामने छोड़ दिया। पीड़ित बिनोद दास मामले को लेकर जोगबनी थानाध्यक्ष के पास गया लेकिन शाम तक उसका आवेदन नही लिया गया मारपिट का वीडियो वायरल होने के बाद थानाध्यक्ष ने शाम को बथनाहा ओपी में यह कह कर भेज दिया की मारपीट की घटना बथनाहा ओपी में घटित हुई है,जबकि सच्चाई यह है कि बथनाहा हाट चौक से बिनोद दास को जबरन उठा कर अमौना में पीटा गया । बथनाहा ओपी में अशोक दास व उनके शागिर्दों पर मामला दर्ज किया गया लेकिन षुक्रवार के सुबह तक अशोक दास बेफिक्री से चोक चौराहे पर घूमते नजर आ रहा था लेकिन मारपीट का वीडियो वायरल होने पर बथनाहा थानाध्यक्ष ने नाटकीय ढंग से गिरफ्तार कर लिया । वही इस सम्बंध में बथनाहा ओपी अध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने बताया कि कांड संख्या 139/20 दर्ज कर अशोक दास व बिमल दास को गिरफ्तार किया गया है । संवाददाता -विनय ठाकुर