युवा जदयू का एकदिवसीय कार्यक्रम नरपतगंज प्रखंड के पथरहा पंचायत के निजी विद्यालय में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा जदयू अररिया के जिला अध्यक्ष मेराज हसन ने किया।
श्री हसन ने कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री जी के विकास कार्य को बताया तथा अल्पसंख्यक, दलित,पिछड़ा अतिपिछड़ा के हित में किये गए कार्यो को गिनाया।
कार्यक्रम का संचालन नरपतगंज युवा अध्यक्ष मो शहनशाह ने किया।
कार्यक्रम में युवा जिला उपाध्यक्ष ग्यास नोमानी,जिला सचिव सदरे आलम,युवा कार्यकारी प्रखंड अध्यक्षशादाब अफसर, युवा प्रखंड उपाध्यक्ष इश्तियाक,अब्दुल रहमान,राकेश कुमार मुख्य रूप से थे।
कार्यक्रम में नरपतगंज प्रखंड युवा जदयू महासचिव पद पे तहसीन रज़ा को मनोनीत किया गया।
और पथराहा पंचायत अध्यक्ष पर मो नौशाद और सचिव मुमताज़, मानिकपुर पंचायत अध्यक्ष पद पर आफताब सचिव अनवर, बेला पंचायत अध्यक्ष पद पर नाजिर सचिव समशीर, बसमतिया पंचायत अध्यक्ष पद पर सदरे सचिव नाजिस, बबुआन पंचायत अध्यक्ष पद पर अमरेश कुमार सचिव शिव कुमार को मनोनीत किया गया और कार्यक्रम मे मो मसेबुल, मो अहसान, मो रऊफ, मो अब्दुर रहमान आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे