
खनन टास्क फोर्स की बैठक,आत्मन सभाकक्ष में की गई।
अपर समाहर्ता सह प्रभारी जिला पदाधिकारी श्री अनिल कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक,आत्मन सभाकक्ष में की गई। बैठक में DFO, कार्यपालक अभियंता RCD,सिंचाई एवं लघु जल संसाधन,पीएचईडी,खनिज विकास पदाधिकारी, DPO शिक्षा एवं संबंधित विभागीय पदाधिकारी द्वारा भाग लिये