
नरपतगंज:आज दिनांक 23 अगस्त 2020 को पंचायत खाबदह रहीमपुर में प्रखंड अध्यक्ष औरंगजेब के नेतृत्व में सदस्यता अभियान चलाया गया। जिसमें सैकड़ो लोगो ने मजलिस का दामन थामा और पार्टी की विचारधारा को आगे बढ़ाने का वादा किया।इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष मो० औरंगजेब,प्रखंड अध्यक्ष सलाहकार मो० अरमान जाट,फारबिसगंज नगर महासचिव मो० शोएब अख्तर,पंचायत अध्यक्ष मो शहजाद
मीर रिज़वान,पंचायत महासचिव सजिदुल इस्लाम,पंचायत सचिव मो० शाहबाज़,पंचायत मीडिया प्रभारी मो० फैज़ान,कोषाध्यक्ष सलमान,शाहिद,जमील अख्तर,मो०शाहिद,इम्तियाज़,जाहिद,तंजीर,सोहेल,नवाब,जाहिद हुसैन,शोऐब,फैज़ान,हाफिज पैगाम,क़ारी मोनाजिर रहमानी,मो० महफूज़,रेहान,मो० सोनू,मो० लड्डन इत्यादि मौजूद थे।