Home अररिया फारबिसगंज:ऑल इंडिया प्राइवेट कोचिंग एसोसिएशन की एक विचार गोष्ठी का किया गया आयोजन।

फारबिसगंज:ऑल इंडिया प्राइवेट कोचिंग एसोसिएशन की एक विचार गोष्ठी का किया गया आयोजन।

0 second read
Comments Off on फारबिसगंज:ऑल इंडिया प्राइवेट कोचिंग एसोसिएशन की एक विचार गोष्ठी का किया गया आयोजन।
0
628

ऑल इंडिया प्राइवेट कोचिंग एसोसिएशन की एक विचार गोष्ठी का आयोजन संस्थापक राशिद जुनैद की अध्यक्षता फारबिसगंज में संपन्न हुई। इस संदर्भ में एसोसिएशन के प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष प्रसेनजीत ठाकुर ने बताया कि एसोसिएशन की गतिविधि को बढ़ाने व संगठन के विस्तार के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है आगामी रविवार को नरपतगंज प्रखंड अंतर्गत कोचिंग संस्थानों की बैठक नरपतगंज के एक संस्थान में की जाएगी साथ ही जिले के कोचिंग संस्थानों का सदस्यता कार्य भी लगातार कराया जा रहा है!
वही संस्थापक सदस्य महताब अंसारी ने बताया कि सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की एसोसिएशन द्वारा जिले के सभी कोचिंग संस्थानों को आईपका सदस्यता प्रमाण पत्र दिया जाएगा। सदस्य एसपी कारपत ने आगामी नए सत्र के प्रारंभ होने के उपरांत जिला सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमें पूरे जिले के कोचिंग संस्थान एकत्रित होकर चट्टानी एकता का परिचय देंगे। सदस्य ज्योति सिंह ने बताया कि एसोसिएशन की स्थापना कोचिंग संचालकों व शिक्षकों के हित में एक बेहतर कदम है शिक्षा विभाग के द्वारा हमेशा प्राइवेट कोचिंग की उपेक्षा होती रही है आज तक जिले के कोचिंग संस्थानों को रजिस्ट्रेशन नहीं दिया गया साथ ही कोरोना काल के दौरान भी शिक्षकों के त्राहिमाम पर सरकार ने एक शब्द तक बोलने की जरूरत नहीं की इसलिए भविष्य की समस्याओं से निपटने के लिए कोचिंग संस्थानों की मजबूती पर बल दिया जाना काफी आवश्यक है। वही मौके पर स्टरलाइट कंप्यूटर सेंटर के एहतेशाम अंसारी, ग्लोरियस स्टडी सेंटर के नवनीत सिन्हा, एसजी टीचिंग सेन्टर के आनन्द श्रेय, किट कम्प्यूटर के कृष्णा मेहरा, एससीपी के अमित कुमार, लक्ष्य प्वाइंट के अजय आनंद, जयगुरू सीटेट क्लासेज के परीक्षित यादव, स्टार मैथमैटिक्स कोचिंग सेन्टर के मुकेश कुमार के आलावे चंदन कुमार, मिकाइल अंसारी आदि ने अपने विचार रखे।

Load More Related Articles
Load More By Shoaib akhtar
Load More In अररिया
Comments are closed.

Check Also

फारबिसगंज:ह्यूमन एंड एजुकेशनल वेलफेयर सोसायटी की हुई पहली बैठक,कई विषयों पर लिया गया फैसला।

फारबिसगंज:22 अगस्त 2021 रविवार को स्थानीय पोखरबस्ती अंसारी चौक स्थित ऑक्सफ़ोर्ड कोचिंग सेंट…