कुष्ट रोगी खोज अभियान की सफलता पर चर्चा
सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र भरगामा में कुष्ठ रोगी खोजी अभियान को लेकर आशा कार्यकर्ता को प्रशिक्षण दिया गया । प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संतोष कुमार की देखरेख में आयोजित इस एक दिवसीय प्रशिक्षण में प्रशिक्षक के रूप में बीएमसी शैलेन्द्र कुमार और अजय कुमार थे । इस दौरान आशा कार्यकर्ताओ के बीच फार्मेट भी वितरण किया गया । प्रशिक्षकों ने बताया कि हर आशा कार्यकर्ता अपने अपने पोषक क्षेत्र के प्रथम से लेकर अंतिम व्यक्ति तक जाये और कुष्ठ रोगियो को पहचान कर अपनी रिपोर्ट जमा करें । यह कार्य 18 अक्टूबर तक चलेगा । महज दस दिनो के अंदर ही इस कार्य को पूरा किया जाना है। बताया आशा द्वारा पहचान की गयी कुष्ठ रोगियोंको पीएचसी लाकर नि:शुल्क उपचार एवं दवा का लाभ दिलाएं, ताकि क्षेत्र से कुष्ठ समाप्त हो सके । वही प्रशिक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संतोष ने बताया कुष्ठ रोगियो की पहचान सर्वप्रथम हाथ पैर के नस का मोटा होना , दर्द एवं जुनझुनी होना है। मौके पर चिकित्सक डा. हजारी प्रसाद, लाली लक्की, एसटीएस चन्दा कुमारी, सोनाक्षी श्रीवास्तव, मदन कुमार, आशा फेसिलेटर प्रतिभा सिंह सहित सभी आशा कार्यकर्ता मौजूद थे।