
मार्केटिंग यार्ड बाजार समिति अररिया के वज्र गृह का निरीक्षण किया
जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सीएच द्वारा आज सोमवार को मार्केटिंग यार्ड बाजार समिति अररिया के वज्र गृह का निरीक्षण किया गया। संभावित पंचायत चुनाव 2021 को लेकर महाराष्ट्र एवं गोवा से ईवीएम का उठाव कर मार्केटिंग यार्ड के वज्र गृह में रक्षित किया जाएगा