Home अररिया गुर्म्ही गांव में मंगलवारी नदी धार पर बना पुल क्षतिग्रस्त

गुर्म्ही गांव में मंगलवारी नदी धार पर बना पुल क्षतिग्रस्त

4 second read
Comments Off on गुर्म्ही गांव में मंगलवारी नदी धार पर बना पुल क्षतिग्रस्त
0
53

गुर्म्ही गांव में मंगलवारी नदी धार पर बना पुल क्षतिग्रस्त

जिला मुख्यालय व फारबिसगंज अनुमंडल से गुर्म्ही गांव आना हुआ मुश्किल फोटो:44-विरोध प्रकट करते ग्रामीण.

 

प्रतिनिधि, सिमराहा फारबिसगंज प्रखंड के आरटी मोहन पंचायत के गुर्म्ही गांव से सदर प्रखंड अररिया के सीमा क्षेत्र से नहर के पास जुड़े एप्रोच पुल का पाया तीन ओर से ढह गया है.

 

जिससे कभी भी यह पुल पानी के दबाव में बह जायेगा. जिससे दर्जनों गांव का आना-जाना जिला मुख्यालय से संपर्क कट जायेगा. हालांकि अभी बाढ़ जैसी हालत तो नहीं है, लेकिन जलस्तर के बढ़ने से कहीं ना कहीं लोगों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. लोग दहशत में जी रहे हैं.

 

वहीं स्थानीय ग्रामीणों में समाज सेवी पंकज कुमार सिंह, वार्ड सदस्य मो शमशाद आलम, सरपंच मो सादिक, अजीम ट्रेडर्स के प्रोपराइटर मो अजीम भाई, मो रईस, हदीस, मो जुम्मन, मो फिरोज, अनवर खान आदि ने बताया कि इस पुल से आधा दर्जन पंचायत के लोग इसी पुल से होकर गुजरते हैं. अगर यह पुल ध्वस्त हो गया तो इस पंचायत के कई पंचायतों का जिला व प्रखंड मुख्यालय से आना जाना बिल्कुल बंद हो जायेगी.

 

ग्रामीणों ने यह भी कहा कि इस मार्ग से कई पंचायतों से होते हुए मुरबल्ला के रास्ते अररिया व फारबिसगंज अनुमंडल आना जाना होता है. वहीं गुर्म्ही गांव स्थित शनिवार को मंगलवारी धार के तेज बहाव में एप्रोच पुल का कटान काफी तेजी से हो रहा था, हालांकि पास में ही नया आरसीसी पुल बना है. लेकिन उनके दक्षिण तरफ जो अररिया सीमा पर स्थित धार व नहर पर जर्जर पुल है वह लगभग ध्वस्त होने के कगार पर है.

 

समय रहते अगर कोई उपाय नहीं किया गया तो गुर्म्ही गांव का संपर्क अररिया जिला मुख्यालय व फारबिसगंज अनुमंडल मुख्यालय से जाने वाली पहुंच पथ एनएच मुख्य सड़क से टूट जायेगा. जब इसकी सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय सांसद, स्थानीय एमएलए, जिला पार्षद को दी तो उन्होंने कोई संतोषप्रद आश्वासन भी नहीं दिया. साथ हीं ग्रामीणों ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि क्षतिग्रस्त पुल पर किसी भी तरह के वाहनों की आवाजाही को पूरी तरह से रोक दें अन्यथा कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है. लोगों ने डीएम से उक्त जर्जर पुल को जल्द मरम्मत कराने की मांग की है.

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In अररिया
Comments are closed.

Check Also

बिहार में जहरीली शराब से 35 मौतें, सिवान और सारण में 73 की हालत गंभीर

बिहार में जहरीली शराब से 35 मौतें, सिवान और सारण में 73 की हालत गंभीर शराबबंदी वाले बिहार …