अररिया/सिमराहा-
महिला कांस्टेबल श्रुति कुमारी के मौत के बाद कई तरह के खुलासे सामने आ रहे हैं, इसी बीच कुछ दिन पहले श्रुती कुमारी ने टिकटॉक पर तेरा साथ छूटा तो खुद को मिटा लूंगी, गाने पर वीडियो बनाई थी जो अब वो सोसल मिडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि श्रुति के पति कुमार गौरव ने भी साफ तौर पर कहा है कि उनकी पत्नी की मौत का जिम्मेदार नगरपतगंज एसएचओ ही है उसने पहले साथ रखने की बात कही और बाद में बच्चों की दुआई देकर मुकर गया। गौरव का आरोप था कि उन्हें तो कुंदन और श्रुति के बीच रिश्ते की जानकारी भी नहीं थी खुद थानाध्यक्ष की पत्नी ने उन्हें फोन कर इसकी जानकारी दी थी।बताया जाता है कि इस मामले की जानकारी के बाद वे तीज पर्व में अपनी पत्नी के पास आये थे। हालांकि पत्नी से उन्हें कोई विवाद नहीं हुआ था। लेकिन श्रुति काफी परेशान रह रही थी। वहीं दबी जुबान में पुलिसकर्मी कहते हैं कि एसएचओ की पत्नी ने एसपी से इस मामले की शिकायत भी की थी। जिसके बाद महिला सिपाही का स्थानांतरण पुलिस लाइन से सिमराहा थाना कर दिया गया था। लेकिन दोनों के बीच मिलना व फोन पर बात करने का सिलसिला जारी था। हालांकि दोनों के बीच अधिकांश समय बातचीत वाट्एसप कॉल के जरिए ही होती थी। ताकि कोई फोन कॉल रिकार्ड नहीं हो और इसमें दोनों बचे रहे। हालांकि कुछ वाट्सएप मैसेज जरूर महिला सिपाही के माेबाइल में है हालांकि मैसेज रिकवर करने पर कई चौकाने वाले राज भी खुल सकते हैं।
संवाददाता – विनय ठाकुर