Home अररिया अररिया के पटेगना में मदनपुर बाजार में विरोध मार्च निकालकर जताया आक्रोश

अररिया के पटेगना में मदनपुर बाजार में विरोध मार्च निकालकर जताया आक्रोश

0 second read
Comments Off on अररिया के पटेगना में मदनपुर बाजार में विरोध मार्च निकालकर जताया आक्रोश
0
319

अररिया के पटेगना में मदनपुर बाजार में विरोध मार्च निकालकर जताया आक्रोश

जीविका दीदियों के साथ बैंक कैशियर द्वारा किये गये अमर्यादित भाषा का प्रयोग व अभद्र व्यवहार के बाद दूसरे दिन शुक्रवार को भी विभिन्न जीविका ग्राम संगठन के सैकड़ों जीविका दीदियों ने केनरा बैंक मदनपुर परिसर में धरना दिया। जीविका दीदी केनरा बैंक के कैशियर के निलंबन की मांग पर अड़े थे।

वहीं पीड़िता ने मदनपुर ओपी में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। बताया कि गुरुवार को विभिन्न जीविका स्वयं सहायता समूह से मिली दैनिक वसूली की राशि को जमा करने केनरा बैंक गयी। हिमालय जीविका ग्राम संगठन के सीएम गुंजा देवी के साथ कथित तौर पर बैंक कैशियर रंधीर कुमार ने अभद्रपूर्ण व्यवहार किया था। इसी बात को लेकर गुरुवार की शाम दर्जनों जीविका के महिला सड़क पर उतर चुकी थी, लेकिन किसी तरह का कार्रवाई नहीं होने पर शुक्रवार को सैकड़ों जीविका के महिला प्लस टू मोती उच्च विद्यालय मदनपुर प्रांगण में इकट्ठा होकर मदनपुर बाजार के विभिन्न चौक चौराहे पर विरोध मार्च निकालते केनरा बैंक परिसर में धरने पर बैठ गई।

इस दौरान लगभग छह घंटे तक महिलाएं केनरा बैंक के नीचे धरने पर बैठी रही। सूचना मिलते हीं जीविका के प्रशिक्षण पदाधिकारी रंजन कुमार, सामुदायिक वित्त ललित कुमार, सामुदायिक समन्वयक प्रीति कुमारी व रविंद्र कुमार, जिलाध्यक्ष सुमन कुमार, मुखिया हीरा झा आदि ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। देर शाम पहुंचे केनरा बैंक के सहायक महाप्रबंधक उपेंद्र दूबे व रिजनल ऑफिस के रविंद्र कुमार ने जीविका कैडर के सदस्यों से बातचीत की तथा बैंक कैशियर रंधीर कुमार को फटकार लगायी। आरोपी बैंक कैशियर ने सामूहिक रूप से जीविका दीदियों के बीच अपने गलती को स्वीकारते हुए माफी मांगी। इसके बाद जीविका दीदी शांत हुई। वहीं सहायक महाप्रबंधक उपेंद्र दूबे ने बताया कि मामले की छानबीन कर बैंक कैशियर के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। वहीं विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए मदनपुर ओपीध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद दिनभर सदल बल केनरा बैंक के समीप डटे रहे।

स्रोत-हिन्दुस्तान

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In अररिया
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…