Home अररिया आपदा मंत्री आज अररिया में, कई कार्यक्रम में होंगे शामिल

आपदा मंत्री आज अररिया में, कई कार्यक्रम में होंगे शामिल

0 second read
Comments Off on आपदा मंत्री आज अररिया में, कई कार्यक्रम में होंगे शामिल
0
58

आपदा मंत्री आज अररिया में, कई कार्यक्रम में होंगे शामिल

बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री बनने के बाद शाहनवाज आलम पहली बार अपना गृह विधान सभा जोकीहाट का भ्रमण करेंगे। इसका इंतजार क्षेत्र के लोग बेसब्री से कर रहे हैं। मंत्री शाहनवाज आलम पटना से सड़क मार्ग होते हुए साढ़े 12 बजे अररिया अतिथि गृह पहुंचेंगे। इाके बाद वे स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। रात्रि विश्राम भी अररिया अतिथि गृह में ही करेंगे। रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के कई महत्वपूर्ण सड़कों का शिलान्यास करेंगे। इनमें मुख्य रूप से धोबनिया से बागमारा, कामत से कामत पश्चिम टोला व फटकी चौक से डुबा सड़क शामिल हैं। इन सड़कों का शिलान्यास करने के बाद डुबा में आयोजित जनसभा को संबंधित करेंगे। मंत्री बनने के बाद पहली बार श्री आलम के आगमन को लेकर क्षेत्र के लोगों काफी उत्साह है। इसके साथ ही निर्धारित कार्यक्रम को लेकर तैयारी जोरों पर है। इधर आपदा मंत्री बनने पर लोगों का बधाई देने का सिलसिला जारी है। बधाई देने वालों मे प्रो मतीन, प्रो रउफ, प्रो दयानंद राउत, प्रो साबिर हुसैन, प्रो शुरेन्द्र सरकार, डा फरहत आरा, अधिवक्ता वसीबुर्रहमान, अधिवक्ता अफजल हुसैन आदि शामिल हैं

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In अररिया
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…