Home अररिया पेट्रोल की जगह टैंक लॉरी से निकली शराब, अरुणाचल से मुजफ्फरपुर भेजी जा रही थी बड़ी खेप, 2 गिरफ्तार – LIQUOR SEIZED IN ARARIA

पेट्रोल की जगह टैंक लॉरी से निकली शराब, अरुणाचल से मुजफ्फरपुर भेजी जा रही थी बड़ी खेप, 2 गिरफ्तार – LIQUOR SEIZED IN ARARIA

4 second read
Comments Off on पेट्रोल की जगह टैंक लॉरी से निकली शराब, अरुणाचल से मुजफ्फरपुर भेजी जा रही थी बड़ी खेप, 2 गिरफ्तार – LIQUOR SEIZED IN ARARIA
0
5

पेट्रोल की जगह टैंक लॉरी से निकली शराब, अरुणाचल से मुजफ्फरपुर भेजी जा रही थी बड़ी खेप, 2 गिरफ्तार – LIQUOR SEIZED IN ARARIA

अररिया पुलिस ने शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. ये लोग पेट्रोलियम टैंकर लॉरी से शराब की तस्करी कर रहे थे.

अररिया: जब से बिहार में शराबबंदी कानून लागू हुआ है, तब से शराब की तस्करी के लिए तस्कर नए-नए तिकड़म आजमाते हैं. कभी सफल होते हैं तो कभी उनकी चालाकी पकड़ी जाती है. ऐसा ही एक मामला अररिया जिले से आया है. जहां पेट्रोलियम टैंकर लॉरी से शराब की तस्करी की जा रही थी. हालांकि उत्पाद विभाग की टीम को भनक लग गई और पुलिस की मदद से तस्करों को पकड़ लिया.

पेट्रोल की जगह टैंक लॉरी से निकली शराब: असल में एक पेट्रोलियम टैंक लाॅरी को उत्पाद विभाग की टीम ने रोकने का प्रयास किया तो ड्राइवर तेजी से गाड़ी भगाने लगा. टीम ने पीछाकर जीरो माइल के पास रोक लिया. जब गाड़ी की तलाशी ली तो पेट्रोलियम टैंकर लाॅरी से पेट्रोल की जगह शराब निकलने लगी. वाहन से कुल 1800 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई.

Liquor seized in Araria

शराब के साथ ड्राइवर और खलासी गिरफ्तार 

अरुणाचल से मुजफ्फरपुर जा रही थी खेप: उत्पाद विभाग की पुलिस टीम ने मौके से चालक और खलासी को धर-दबोचा. टैंक लॉरी में लदे लाखों रुपये मूल्य की विदेशी शराब को भी जब्त कर लिया गया है. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि शराब की ये बड़ी खेप अरुणाचल प्रदेश से मुजफ्फरपुर जा रही थी. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान मुजफ्फरपुर निवासी बलिन्दर कुमार और वैशाली जिला निवासी विकास कुमार के रूप में हुई है.

क्या बोले उत्पाद अधीक्षक?: इस मामले में जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक निरंजन झा ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश से यह गाड़ी चली थी और सिलीगुड़ी से मुजफ्फरपुर जा रही थी. उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर टेक्निकल टीम के सहयोग से शराब जब्त की गई है. अररिया के जीरोमाइल के पास से शराब से भरी पेट्रोल टैंक लॉरी के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

“टेक्निकल एविडेंस के आधार पर एक नामी कंपनी के ऑइल टैंक लॉरी में छिपाकर शराब की तस्करी की जा रही थी. उत्पाद विभाग की टीम ने टैंक लॉरी में लोडेड लाखों रुपये मूल्य की लगभग 200 कार्टन में बंद 1800 लीटर विदेशी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों के विरूद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिक दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.”- निरंजन कुमार, उत्पाद अधीक्षक, अररिया

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In अररिया
Comments are closed.

Check Also

MP Teacher Recruitment 2025: मध्यप्रदेश में 11 हजार पदों पर शिक्षक भर्ती शुरू

MP Teacher Recruitment 2025: मध्यप्रदेश में 11 हजार पदों पर शिक्षक भर्ती शुरू MP Teacher R…