
पिछले दिनों 12 वर्षीय बच्ची के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना बहुत ही निंदनीय, प्रशासन एस.पी.डी ट्रायल कर, दें आरोपियों को फांसी की सजा:- संतोष सुराणा।
नरपतगंज।फुलकाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत तीन दिन पूर्व एक दलित परिवार के बच्ची को वहशी दरिंदों के द्वारा अपहरण कर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया था। संवाददाता के द्वारा प्रमुखता से इस घटना के संबंध में प्रकाशित किया गया था। प्रकाशन के बाद कई जनप्रतिनिधियों ने मामले को गंभीरता से लिया है। इसी कड़ी में आज सोमवार को भाजपा जिला अध्यक्ष अररिया, संतोष सुराणा ने इस घटना की निंदा करते हुए बताया कि प्रशासन आज 4 दिन बीत जाने के बाद भी सुस्त बैठी है,सभी अपराधियों को अभी तक पकड़ नही पाई है, जिला प्रसाशन एसपीडी ट्रायल कर इस घटना में संलिप्त सभी दोषियों को जल्द-जल्द फाँसी की सजा दें। अगर एक सप्ताह के अंदर ऐसा नही हुआ तो, हम सभी पार्टी के कार्यकर्ता मिलकर इस घटना में संलिप्त दोषियों को सजा दिलवाएंगे।
पीड़ित परिवार के पास पहुँच कर श्री सुराणा ने भरोसा दिलाया है। मौके पर फुलकाहा मंडल अध्यक्ष कमलेश कमलेश साह, गुंजन ऋषि देव,ललन मंडल, शारदानंद झा, सुरेंद्र बहरदार, सुरेंद्र ऋषिदेव्, संजीव यादव, लीलानंद पासवान,बाबुल कुमार,राहुल कुमार आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।
कैप्शन फ़ोटो- पीड़ित परिजनों के आवास पर सांत्वना देते भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष सुराणा।