लड़की के अपहरण का आरोपी धराया
कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के एक गांव से दस माह पूर्व नाबालिग लड़की के अपहरण का आरोपी युवक को मंगलवार की रात उनके घर दो गच्छी कसबा से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया है।
दारोगा सह केस के आईओ हरेन्द्र प्रसाद यादव ने बताया कि आरोपी युवक राजू कुमार महतो पिता स्व डोमन महतो नाबालिग लड़की का अपहरण कर दिल्ली लेकर चला गया था। करीब 20 दिन अपने पास रखने के बाद वह दिल्ली में हीं अपने मित्र बेतिया पश्चिम चंपारण पीपरा पकड़ी निवासी परवेज अहमद पिता मो हारुण को सुपुर्द कर दिया था।
HINDUSTAAN