Home अररिया दुल्हन बनने से पहले शादी के दिन हुई सम्मानित, हाथों में मेहंदी लगाकर लिया सम्मान – KHUSHBOO KUMARI OF ARARIA

दुल्हन बनने से पहले शादी के दिन हुई सम्मानित, हाथों में मेहंदी लगाकर लिया सम्मान – KHUSHBOO KUMARI OF ARARIA

10 second read
Comments Off on दुल्हन बनने से पहले शादी के दिन हुई सम्मानित, हाथों में मेहंदी लगाकर लिया सम्मान – KHUSHBOO KUMARI OF ARARIA
0
5

दुल्हन बनने से पहले शादी के दिन हुई सम्मानित, हाथों में मेहंदी लगाकर लिया सम्मान – KHUSHBOO KUMARI OF ARARIA

अररिया की खुशबू को शादी के दिन दुल्हन बनने से पहले डीएम के द्वारा सम्मानित किया गया. मेहंदी लगे हाथों से खुशबू ने सम्मान लिया.

अररिया: बिहार के अररिया में जिला प्रशासन द्वारा जिले से लेकर राज्यस्तरीय उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं और युवतियों को सम्मानित किया गया. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ये खास पहल की गई थी. जहां एक खिलाड़ी ने अपनी शादी के दिन हाथों में मेहंदी लगाकर सम्मान लिया है.

मेहंदी लगे हाथों से खुशबू ने लिया सम्मान: सम्मान लेने वाली महिला खिलाड़ी का नाम खुशबू कुमारी है. वो शहर के नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 16 निवासी देवानंद मेहतर और गीता देवी की पुत्री हैं. खुशबू अपने जीवन के नए अध्याय की शुरुआत करने जा रही थी लेकिन इससे पहले जिला प्रशासन ने उसे महिला दिवस के अवसर पर सम्मानित किया. वहीं खुशबू भी शादी की रस्मों के बीच मेहंदी लगे हाथों से सम्मान लेने पहुंची थी.

खुशबू ने इस खेल में लाया है मेडल: सम्मान लेने के बाद खुशबू ने कहा कि यह सम्मान उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण है. इसे वो अपने जीवन के नए अध्याय की शुरुआत के रूप में देखती हैं. उन्होंने इसका श्रेय अपने माता पिता और भाईयों को दिया है. बता दें कि उत्तराखंड में आयोजित थांग-ता मार्शल आर्ट में खुशबू ने मेडल जीता है, जिसके लिए उन्हें जिला प्रशासन द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सम्मानित किया गया.

“बीते चार जनवरी को उत्तराखंड में आयोजित थांग-ता मार्शल आर्ट में मैं खेलने गयी और वहां मैंने मेडल भी जीता है. इसको लेकर अंतर्राष्ट्रीय महिला में दिवस पर जिलाधिकारी अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार समेत अन्य अधिकारियों ने मुझे सम्मानित किया है.”-खुशबू कुमारी, खिलाड़ी, थांग-ता मार्शल आर्ट

डीएम ने बताया महिला सशक्तिकरण का उदाहरण: वहीं शादी के दिन सम्मानित हुई लड़की की कहानी ने सभी को प्रेरित किया है. डीएम अनिल कुमार ने खुशबू को सम्मानित करते हुए कहा कि यह लड़की एक प्रेरणादायक उदाहरण है. वह महिला सशक्तिकरण के लिए एक महत्वपूर्ण योगदान कर रही है. वहीं वहां मौजूद जिलाधिकारी अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार, डीडीसी रोजी कुमारी, डीपीआरओ सोनी कुमारी, एसडीएम अनिकेत कुमार समेत अन्य अधिकारियों खुशबू को शादी की शुभकामनाएं दी.

“महिलाए प्रत्येक क्षेत्र में अपने टेंलेट का प्रयोग कर सभी जगह उत्कृष्ट कार्य रही है. इसे बढ़ावा देने के लिए हम लोगों को अपने परिवार से शुरुआत करनी चाहिए और अपने बच्चे-बच्चियों को समान अधिकार देना चाहिए. उसे अच्छी बाते सिखाये और उत्कृष्ट कार्य करने के लिये प्रेरित करें.”- अनिल कुमार, डीएम

 

 

 

 

 

 

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In अररिया
Comments are closed.

Check Also

बिहार का मोस्ट वांटेंड ‘मंगलू’ बंगाल से गिरफ्तार, 9 साल से पुलिस को चकमा देकर चल रहा था फरार – BIHAR POLICE

बिहार का मोस्ट वांटेंड ‘मंगलू’ बंगाल से गिरफ्तार, 9 साल से पुलिस को चकमा देकर …