Home अररिया कालाबाजारी से नाराज किसानों ने किया प्रदर्शन

कालाबाजारी से नाराज किसानों ने किया प्रदर्शन

0 second read
Comments Off on कालाबाजारी से नाराज किसानों ने किया प्रदर्शन
0
1,291

कालाबाजारी से नाराज किसानों ने किया प्रदर्शन

कीमत से डेढ़ गुना से अधिक दामों पर किसानों को मिल रहे युरिया से आक्रोशित किसानों ने शुक्रवार को अररिया प्रखंड के जमुआ पंचायत के घरूवारी गांव में इकट्ठा होकर जिला प्रशासन व कृषि विभाग के विरुद्ध जमकर प्रदर्शन व नारेबाजी की।

आक्रोशित किसानों ने बताया कि जर्जर द्वारा यूरिया की कीमत 260 से 280 रुपये मूल्य निर्धारण कर किसानों को आपूर्ति के लिए बोरे पर मूल्य अंकित की गई है बावजूद इसके प्रति बोरा यूरिया के खरीद पर किसानों को निर्धारित मूल्य के डेढ़ गुने अधिक दाम चुकानी पड़ रही है। किसानों के मुताबिक 260 रुपये के यूरिया खरीदने के लिए चार सौ रुपए नाजायज रूप से लिया जा रहा है जबकि विभाग इस दिशा में किसी भी तरह की पहल नहीं कर रही है। जिससे खाद व्यवसाइयों का मनोबल बढ़ा हुआ है और इसका खामियाजा हम किसानों को भुगतना पड़ रहा है। इसके अलावे यूरिया की कीमतों में नियंत्रण तथा पर्याप्त उपलब्धता नहीं हुई तो रबी फसल के उत्पादन पर इसका प्रतिकूल असर पड़ सकता है। इस बावत व्यवसाइयों ने बताया कि जिले के किसानों को यूरिया आपूर्ति के लिए अररिया में सिर्फ एक डीलर पॉइंट दिया गया है जबकि फारबिसगंज में यूरिया के आधा दर्जन से अधिक डीलरशिप उपलब्ध है। मांग के अनुरूप डीलर पॉइंट से यूरिया की आपूर्ति नही होने के कारण समस्या उत्पन्न हुई है। इस दौरान किसान रामाकांत पाठक, चितरंजन झा, मो. उरफान, मो. तस्लीम, मो. आजाद, गोपाल झा, संतोष झा, श्याम पाठक, गोलोक झा, राजेश्वर झा, कुशेश्वर झा, कामेश्वर झा, शोभाकांत झा, जितेंद्र झा, प्रमोद झा, महेंद्र पाठक, गौरिकान्त झा, शंकरनाथ झा, शम्भूनाथ झा, आमोद झा, बासुकी पाठक, हरिनाथ पाठक, श्यामदेव मंडल, हरिलाल मंडल, छोटेलाल सिंह, कमलू मंडल आदि मौजूद थे। इधर जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि अधिक दामों पर खाद बेचे जाने की लिखित शिकायत मिल के पर संबंधित खाद विक्रेता के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

HINDUSTAAN

Load More Related Articles
Comments are closed.

Check Also

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर पूर्णिया : बिहार राज स्वर्णकार संघ के बैनर त…