
जोकीहाट में चोर को पकड़ किया पुलिस के हवाले
जोकीहाट। सिमरिया पंचायत के भेभरा गांव में मंगलवार की रात किराना दुकान में चोरी करते रंगे हाथ चोर पकड़ाया। ग्रामीणों चोर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी मो. मसुद आलम गम्हरिया गांव निवासी है। जोकीहाट पुलिस ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया। भेभरा गांव निवासी पीड़ित दुकानदार फखरूननिशा ने जोकीहाट थाना में आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।