अररिया के जोगबनी में सामाजिक सौहार्द्र कायम करने में सबका सहयोग जरूरी
प्रतिमा विसर्जन के दौरान शहर के एक धार्मिक स्थल की दीवार पर गुलाल फेंकने की घटना के बाद दोनों समुदाय के बीच मनमुटाव खत्म कर समरसता कायम रखने के उद्देश्य से शुक्रवार को जोगबनी थाना प्रांगण ने शांति समिति की बैठक हुई।
इसकी अध्यक्षता एसडीओ योगेश कुमार सागर ने की। बैठक काफी गहमागहमी के बीच हुई। काफी मशक्कत के बाद मामला शांत किया गया। बैठक में छोटी-छोटी बातों पर तूल देने पर चिंता जताई गई। बैठक का अध्यक्षता कर रहे एसडीओ ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया। कहा कि सामाजिक सौहार्द कायम करने में सबका सहयोग जरूरी है। बैठक में कुछ लोगो ने अखाड़ा पर सामूहिक कार्रवाई पर चिंता जाहिर की। दोषियों को चिह्नित कर कार्रवाई करें। सभी पर नहीं। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अखाड़ा को लाइसेंस देने के समय शांति व्यवस्था भंग होने पर कार्रवाई की बात कही गई थी। इसी के तहत यह कार्रवाई की गई।
इस मौके पर अधिकारियों ने दोनों समाज के लोगों से आपस में मिलकर समस्या का समाधान निकालने और प्रशासन को सहयोग करने का अपील की। इस मौके पर डीएसपी मनोज कुमार, बीडीओ अमित आनंद, सीओ संजीव कुमार, ईओ चन्द्रराज प्रकाश, एसएचओ अफताब अहमद, अनि जीवेश ठाकुर, राघव मिश्रा सहित नप अध्यक्ष प्रतिनिधि राजू राय, नप उपाध्यक्ष मोहम्मद मजलूम, पूर्व नप अध्यक्ष प्रतिनिधि अनवर राज, पूर्व नप उपाध्यक्ष नरेश प्रसाद, मोहम्मद नौशाद, भानु प्रकाश राय, मनोज राय, मोहम्मद वाहिद, अंजार अहमद, रियाजुद्दीन सहित मन्टू भगत, सुभाष झा, प्रभात सिंह, दारा सिंह,चंद्रशेखर मंडल, रुस्तम खान, मोहम्मद नब्बू , राजनंदन यादव, लक्ष्मण यादव, साबिर अलि, कुंदन पौद्दार, नीरज साह, नाशिम खान, शंकर भगत, दिनेश साह, डॉ नाशरत अंसारी , दिनेश साह, जावेद खान, बिजय साह आदि मौजूद थे।
एसडीओ ने कहा, दोषियों को बक्शा नहीं जाएगा: जोगबनी थाना परिसर में शुक्रवार को आयोजित शांति समिति की बैठक में एसडीओ योगेश कुमार सागर ने कहा कि धार्मिक स्थल की दीवार पर गुलाल फेंकने के मामले जो भी दोषी हंै उन्हें बक्शा नहीं जाएगा।
उन्होंने कहा कि कानून अपना काम कर रही है। कानून सबसे उपर है। एसडीओ ने कहा कि यह घटना काफी निंदनीय है। समाज के सभी वर्गों को आपसी सामंजस से तथा बड़े दिल के साथ ही ऐसे घटनाओं का निष्पादन करना चाहिए। साथ ही यह भी ध्यान देना चाहिये की भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। बैठक में लोगों द्वारा अखाड़ा पर केस होने के मामले पर कहा की लाइसेंस देने की शर्त ही यही होती है की किसी भी तरह की घटनाओं के लिये आयोजक जिम्मेदार होंगे। उन्होंने कहा की इस मामले में आप अपील कर सकते हैं। उन्होंने बार बार लोगो से भाईचारा बनाए रखने की अपील की।
स्रोत-हिन्दुस्तान