Home अररिया रानीगंज: प्रिंस विक्टर यादव पर हुए मुकदमे के खिलाफ जाप छात्र का धरना,मुकदमे की उच्चस्तरीय जांच की मांग।

रानीगंज: प्रिंस विक्टर यादव पर हुए मुकदमे के खिलाफ जाप छात्र का धरना,मुकदमे की उच्चस्तरीय जांच की मांग।

1 second read
Comments Off on रानीगंज: प्रिंस विक्टर यादव पर हुए मुकदमे के खिलाफ जाप छात्र का धरना,मुकदमे की उच्चस्तरीय जांच की मांग।
0
1,624

अररिया(रानीगंज):-जन अधिकार छात्र परिषद के द्वारा छतियोना पंचायत के रेहुआ गांव में वार्ड नंबर 16 में सोशल डिस्टेंसिंग और लॉक डॉन का पालन करते हुए रानीगंज चिकित्सा पदाधिकारी के खिलाफ एक धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया,जिसकी अध्यक्षता छात्र नेता हलचल अली ने किया। जाप छात्र नेता हलचल अली ने कहा कि बार-बार सदर अस्पताल रानीगंज के चिकित्सा पदाधिकारी पर आरोप लगने के बावजूद भी अभी तक कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है? जाप छात्र के जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष मजहर नदीम ने कहा कि छात्रों की हमेशा आवाज उठाने वाले पटना विश्वविद्यालय के छात्र नेता मनीष यादव को गिरफ्तार करना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्हें जल्द से जल्द रिहा करना चाहिए, क्योंकि वह सदैव विद्यार्थियों की सहायता के लिए तैयार रहते हैं।
जन अधिकार छात्र परिषद के जिला सचिव हलचल अली ने कहा कि सदर अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी वाई पी सिंह पर कई बार संगीन आरोप लगे हैं जो कि हकीकत भी है। उनके हॉस्पिटल के अन्य सहकारी भी उन पर कई आरोप लगा चुके हैं इन के बावजूद भी उनके ऊपर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।जाप नेता विक्टर यादव के ऊपर लगे आरोपो के बारे में उन्होंने कहा कि उनपर लगे आरोपो की उच्चस्तरीय जांच हो नही तो लॉक डाउन खत्म होते ही जन अधिकार छात्र परिषद आंदोलन करेगी। मौके पर नरपतगंज प्रखंड अध्यक्ष तोहिद आलम, जिला महासचिव मो० अखरुज्जमा ,अध्यक्ष प्रत्याशी राजीव पोद्दार, कोषाध्यक्ष प्रत्याशी सुमित यादव, मिट्ठू मार्शल, मोनू यादव, नितीश निराला, आशीष मनीष ,बिनीत, सद्दाम, , उमर, साबिर,नौशाद,नजाम,शफीक,सोनू,तबारक,तस्लीम,इजराइल,नजाम मौजूद थे।।

Load More Related Articles
Load More By Shoaib akhtar
Load More In अररिया
Comments are closed.

Check Also

फारबिसगंज:ह्यूमन एंड एजुकेशनल वेलफेयर सोसायटी की हुई पहली बैठक,कई विषयों पर लिया गया फैसला।

फारबिसगंज:22 अगस्त 2021 रविवार को स्थानीय पोखरबस्ती अंसारी चौक स्थित ऑक्सफ़ोर्ड कोचिंग सेंट…