
अररिया: उद्घाटन मैच में दभड़ा की टीम ने मारी बाजी
हर साल की भांति इस साल भी मां चंडी क्रिकेट क्लब पलासी की ओर से क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। रविवार को जिला परिषद सदस्य आकाश राज ने फीता काटकर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया।
टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच शिवपुरी क्रिकेट क्लब अररिया व वाईएससीसी दभड़ा के बीच खेला गया। इसमें वाईएससीसी दभड़ा की टीम विजयी हुई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते शिवपुरी अररिया की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 185 रन बनाया। जवाब में उतरी वाईएससीसी दभड़ा टीम ने 19वें ओवर में नौ विकेट खोकर 187 रन बनाकर उद्घाटन मैच जीता।
HINDUSTAAN