ऐतिहासिक कर्बला मैदान में इस वर्ष भी नहीं आयोजित होगा मोहर्रम का जुलूस और न लगेगा मेला
सीमांचल लाइव@खत्ताब अंसारी
फारबिसगंज शहर के ऐतिहासिक कर्बला मैदान में इस वर्ष भी कोरोनावायरस को लेकर न ही जुलूस का आयोजन होगा और ना ही मेले का आयोजन होगा।गौरतलब हो कि कोरोनावायरस को लेकर मोहर्रम कमेटी के प्रधान महासचिव वाहिद अंसारी ने आज से कुछ दिन पहले कहा था। कि सरकार के गाइडलाइन के अनुसार ही हम लोग मोहर्रम का पर्व मनाएंगे एवं जो भी सरकार की गाइडलाइन होगा उन्हीं के अनुसार हम लोग त्यौहार मनाएंगे और एवं इसी को लेकर फारबिसगंज थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई जिसमें डीएम ने कहा के जिस तरह आप लोगों ने ईद बकरा ईद का त्यौहार अपने घरों में रहकर मनाया। ठीक उसी तरह मोहर्रम का त्यौहार भी अपने घरों में मनाए इसी को देखते हुए मोहर्रम कमेटी के प्रधान महासचिव ने कहा कि हम लोग इस वर्ष भी मोहर्रम पर्व पर जुलूस नही निकालेंगे और सभी लोगो से अपील भी करते है कि सभी लोग अपने अपने घरों में रहकर ही पर्व मनाए अगर सब कुछ ठीक रहा। एवं स्थिति सामान्य रही तो अगले वर्ष ऐतिहासिक कर्बला मैदान में पर्व का आयोजन होगा एवं जुलिस भी निकाला जाएगा। गौरतलब होकि ऐतिहासिक कर्बला मैदान में विभिन्न जगहों से लोग जुलूस निकालकर आते थे। एवं अपना अपना कर्तव्य दिखाते थे। ज्ञात हो कि आज से हजारों साल पहले मुसलमानों के आखरी नबी हजरत मोहम्मद सल० के नवासे हजरत इमाम हुसैन एवं हसन रजि० को यजीदियों ने धोखे से बुलाकर कर्बला मैदान में शहीद कर दिया था। जिसकी याद में मोहर्रम का जुलूस निकाला जाता है।