
अररिया के फारबिसगंज में गोलछा ने बढ़ाया जिले का मान
जदयू व्यावसायिक प्रकोष्ठ के निवर्तमान जिलाध्यक्ष व उद्योगपति मूलचंद गोलछा को व्यावसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत करने से स्थानीय जदयू कार्यकर्ताओं में नए संचार का प्रवाह होने लगा है। मंगलवार को स्थानीय कार्यकर्ताओं द्वारा गोलछा के आवासीय परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
इसमें व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मूलचंद गोलछा को सम्मानित किया गया एवं उनके द्वारा किए गए सकारात्मक कार्यों की प्रशंसा की गई। जदयू कार्यकर्ताओं ने कहा कि बहुत दिनों के बाद प्रदेश नेतृत्व ने अररिया जिला के कार्यकर्ताओं द्वारा की जा रही जमीनी कार्य एवं मेहनत को सराहा है। इन नेताओं ने कहा कि व्यवसायिक प्रकोष्ठ के पूर्व जिला अध्यक्ष व उद्योगपति मूलचंद गोलछा को प्रदेश अध्यक्ष की बागडोर देने से न केवल अररिया जिले का मान बढ़ा बल्कि फारबिसगंज प्रदेश में चर्चा में आ गया। उम्मीद है कि श्री गोलछा की अगुवाई में व्यवसायिक संगठन को एक नया ऊर्जा मिलेगी। इस मौके पर श्री गोलछा ने कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा जिस तरह से सकारात्मक कार्य किए जा रहे थे उसमें कमी नहीं होगी और फारबिसगंज, अररिया जिला समेत पूरे प्रदेश में संगठन को सशक्त करते हुए खासकर के व्यवसायिक वर्ग की सुरक्षा का विशेष ख्याल रखा जाएगा।
इस मौके पर जदयू के जिला अध्यक्ष आशीष पटेल, उपाध्यक्ष रमेश सिंह, मीडिया प्रभारी पवन मिश्रा, अभिषेक सिंह, गुड्डू अली, अनुपम सागर, ओम प्रकाश भारती, आभास सिंह, मुकेश सिंह, युवा जिला अध्यक्ष मिराज हसन, बंटी राखेचा, युवा समाजसेवी विशाल गोलछा, सुमन डागा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
स्रोत-हिन्दुस्तान