‘रोहिंग्या-बांग्लादेशी भरे पड़े हैं…देश को धर्मशाला बना दिया’, हिंदू-स्वाभिमान यात्रा में गिरिराज सिंह ने किसे चेताया?
Giriraj Singh Hindu Swabhiman Yatra: बिहार के सीमांचल में हिंदू स्वाभिमान यात्रा निकाल रहे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि देश में रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठिए भरे पड़े हैं। इसका मूल कारण देश की आजादी के बाद संविधान निर्माता बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर द्वारा उसी समय एनआरसी लागू करने को लेकर गांधी और नेहरू के समक्ष दिए गए प्रस्ताव का खारिज किया जाना है। फलस्वरूप रोहिंग्या और बांग्लादेशी मुसलमानों ने भारत को धर्मशाला बनाकर रख दिया गया है,जो कतई बर्दाश्त नहीं होगा।
रोहिंग्या और बांग्लादेशियों की संख्या के कारण हालात ऐसे हो गए हैं कि सीमांचल के कई ब्लॉक में हिंदुओं की संख्या सिमट कर रह गई है। डर से हिंदू बहु-बेटी सिंदूर नहीं करती और हिन्दू मर्द ने अपने और परिवार के अस्मत की रक्षा को लेकर वेशभूषा बदलने को विवश है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अररिया के हालात तो एनआरसी लागू करने जैसे है।
अररिया दूसरा कश्मीर होगा
बता दें कि केंद्रीय मंत्री सोमवार को अररिया में थे। यहां वे हिंदू स्वाभिमान यात्रा के तहत बस स्टैंड के नजदीक एक होटल परिसर में सभा को संबोधित कर रहे थे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अभी नहीं चेतोगे तो अररिया दूसरा कश्मीर होगा। नेपाल बाॅर्डर के नोमेंस लैंड पर बांग्लादेशी घुसपैठियों ने कब्जा कर रखा है। उन्होंने मंच से बांग्लादेशियों को जमीन नहीं दिलवाने की कसम खिलवाई। उन्होंने कहा कि हिंदू स्वाभिमान यात्रा से बहुत लोगों के पेट में दर्द हो रहा है। ओवैसी मुस्लिमों की एकजुटता की बात करते हैं तो वह धर्मनिरपेक्ष है, हम हिंदुओं की एकजुटता की बात करते हैं तो दंगाई।