अररिया के फारबिसगंज में श्रीराम सेना ने चलाया स्वच्छता अभियान
फारबिसगंज प्रखंड के सैफगंज के वार्ड संख्या नौ तथा परवाहा के वार्ड सात में बीते दिनों डायरिया से दर्जनों ग्रामीण आक्रांत हुए थे।
अस्पताल प्रबंधक द्वारा डायरिया प्रभावित गांव में दवाई ब्लीचिंग पाउडर तथा अन्य जरूरी सामानो का वितरण कैम्प लगाकर किया गया था। इसी क्रम में मंगलवार को श्रीराम सेना के दर्जनों सदस्यों ने डायरिया प्रभावित गांवों में जाकर सफाई अभियान चलाकर ब्लीचिंग पाउडर आदि का छिड़काव किया। इस क्रम में श्रीराम सेना के सदस्यों द्वारा ग्रामीणों को आसपास के इलाकों की साफ-सफाई स्वयं की। साथ ही स्वच्छता तथा पानी उबालकर पीने की सलाह दिया गया। इस मौके पर श्रीराम सेना के अध्यक्ष प्रदीप देव, सचिव सोनू जायसवाल, कोषाध्यक्ष किशु ठाकुर, मृत्युंजय शांडिल्य, राजा कुमार, सर्वेश केशरी, राहुल केशरी, सोनू मंडल, सुंदर भगत, कृष्ण दत्त आर्य सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
स्रोत-हिन्दुस्तान