
फारबिसगंज(अररिया):-आज दिनांक 05/07/2020 को प्रखंड के एआईएमआईएम के सभी पदाधिकारी अररिया जिलाध्यक्ष राशिद अनवर से मुलाक़ात कर आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी की रणनीति के बारे में की, जहां मो० साहिल को प्रखंड सचिव तथा मो० शोएब अख्तर को नगर महासचिव पद पर जिलाध्यक्ष द्वारा मनोनीत किया गया।
इस दौरान जिलाध्यक्ष राशिद अनवर ने कहा कि हम सभी को चाहिए कि पार्टी की विचारधारा तथा अशद्दुदीन ओवैसी की नीतियों को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचाए।क्योंकि यही एक वाहिद पार्टी है जो गरीब मजलूमो के हक़ की बात करती है।
प्रखंड अध्यक्ष वसीम अकरम ने ये यकीन दिलाया कि चाहे परिस्थिति जो भी हो हम सभी ओवैसी साहब के नेतृत्व में देश सेवा करते रहेंगे तथा गरीबो की आवाज को बुलंद करते रहेंगे।
इस मौके पर प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष शाहरुख,रामपुर पंचायत अध्यक्ष वसीम आलम, भागकोहोलिया पंचायत अध्यक्ष मो० शाहनवाज आलम, असगर आलम, मो० उमर,मो० अरमान जाट,मो० फ़ारूक़ सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।