Home अररिया बथनाहा थाना अध्यक्ष पर लगा 50 हज़ार रुपया फारबिसगंज अररिया।

बथनाहा थाना अध्यक्ष पर लगा 50 हज़ार रुपया फारबिसगंज अररिया।

0 second read
Comments Off on बथनाहा थाना अध्यक्ष पर लगा 50 हज़ार रुपया फारबिसगंज अररिया।
0
991

फारबिसगंज अनुमंडल अंतर्गत बथनाहा ओपी थाना अध्यक्ष राजेश रंजन पर रंगदारी मांगने का संगीन आरोप बथनाहा सोनापुर पंचायत की शाहीन प्रवीण ने लगाई है। पीड़िता ने अपने आवेदन में लिखा है कि रविवार संध्या सात बजे मैं और मेरे पति रहमत अली को बथनाहा थाना अध्यक्ष राजेश रंजन ने अपने ओपी पर बुलाया और कहने लगा कि तुमको मैंने कहा था ₹50000 देने तो क्या हुआ? तुम्हारे नीचे से डंडा डाल कर ऊपर से निकाल देंगे, तुम्हारे गाड़ी में दारू रखवा कर के अभी जेल भेज देंगे। तुम कहते हो कि पैसा नहीं है पूरा गांव हम पता किए हैं तुम्हारे पास बहुत पैसा है।
आगे पीड़िता ने आवेदन में बताया कि जब मैंने कहा बड़ा बाबू लॉकडाउन में सब व्यापार खत्म हो गया है आमदनी का कोई रास्ता नहीं है तो गुस्से में लाल होकर ओपी अध्यक्ष राजेश रंजन ने इसका विरोध करते हुए हमें हाथ से धक्का मारा एवं भद्दी-भद्दी गालियां देने लगा। इस तरह सरेआम एक महिला के साथ किया गया अभद्र व्यवहार से मैं और मेरा परिवार सहम गया है। पूर्व में भी कई बार पति के मोबाइल पर फोन करके ओपी अध्यक्ष द्वारा धमकी और गाली गलौज दिया गया है। मैं और मेरे पति एक उद्योग चलाते हैं और सरकार को समय से कर देती हैं। साथ हीं जरूरत पड़ने पर समाज के लोगों की हर संभव मदद भी करते है।

आवेद में आगे बताया कि ओपी अध्यक्ष बथनाहा के इस घिनौनी हरकत से मेरी और मेरे पति की इज्जत खराब हुई है। इस तरीके से रंगदारी के नाम पर रुपए मांगा गया है तो इस स्थिति में हमारे परिवार के सामने आत्महत्या करने के अलावा कोई दूसरा उपाय नहीं है। पीड़िता ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित वरीय प्रशानिक अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार :
प्राप्त आवेदन पर जांचोपरांत कानून संगत कारवायी होगी।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In अररिया
Comments are closed.

Check Also

बाबा सिद्दीकी की हत्‍या के लिए राजस्‍थान से मुंबई लाए गए थे लेटेस्‍ट हथियार, और क्या-क्या चौंकाने वाले खुलासे?

बाबा सिद्दीकी की हत्‍या के लिए राजस्‍थान से मुंबई लाए गए थे लेटेस्‍ट हथियार, और क्या-क्या …