
फारबिसगंज अनुमंडल अंतर्गत बथनाहा ओपी थाना अध्यक्ष राजेश रंजन पर रंगदारी मांगने का संगीन आरोप बथनाहा सोनापुर पंचायत की शाहीन प्रवीण ने लगाई है। पीड़िता ने अपने आवेदन में लिखा है कि रविवार संध्या सात बजे मैं और मेरे पति रहमत अली को बथनाहा थाना अध्यक्ष राजेश रंजन ने अपने ओपी पर बुलाया और कहने लगा कि तुमको मैंने कहा था ₹50000 देने तो क्या हुआ? तुम्हारे नीचे से डंडा डाल कर ऊपर से निकाल देंगे, तुम्हारे गाड़ी में दारू रखवा कर के अभी जेल भेज देंगे। तुम कहते हो कि पैसा नहीं है पूरा गांव हम पता किए हैं तुम्हारे पास बहुत पैसा है।
आगे पीड़िता ने आवेदन में बताया कि जब मैंने कहा बड़ा बाबू लॉकडाउन में सब व्यापार खत्म हो गया है आमदनी का कोई रास्ता नहीं है तो गुस्से में लाल होकर ओपी अध्यक्ष राजेश रंजन ने इसका विरोध करते हुए हमें हाथ से धक्का मारा एवं भद्दी-भद्दी गालियां देने लगा। इस तरह सरेआम एक महिला के साथ किया गया अभद्र व्यवहार से मैं और मेरा परिवार सहम गया है। पूर्व में भी कई बार पति के मोबाइल पर फोन करके ओपी अध्यक्ष द्वारा धमकी और गाली गलौज दिया गया है। मैं और मेरे पति एक उद्योग चलाते हैं और सरकार को समय से कर देती हैं। साथ हीं जरूरत पड़ने पर समाज के लोगों की हर संभव मदद भी करते है।
आवेद में आगे बताया कि ओपी अध्यक्ष बथनाहा के इस घिनौनी हरकत से मेरी और मेरे पति की इज्जत खराब हुई है। इस तरीके से रंगदारी के नाम पर रुपए मांगा गया है तो इस स्थिति में हमारे परिवार के सामने आत्महत्या करने के अलावा कोई दूसरा उपाय नहीं है। पीड़िता ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित वरीय प्रशानिक अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार :
प्राप्त आवेदन पर जांचोपरांत कानून संगत कारवायी होगी।