बाढ़ आपदा आने की स्थिति लोगों को सचेत
किसी आपात स्थिति में बाढ़ आपदा आने की स्थिति में जनसमूह तक ससमय सूचना पहुंचाने में तथा लोगों को सचेत करने हेतु अररिया जिला अंतर्गत जोगबनी थाना, फारबिसगंज थाना, सिकटी थाना, पलासी थाना, कुंआरी थाना एवं अररिया थाना कुल 06 स्थानों पर सायरन अधिष्ठापन किया गया है