Home अररिया आग लगने से दो घर जल कर राख

आग लगने से दो घर जल कर राख

0 second read
Comments Off on आग लगने से दो घर जल कर राख
0
576

आग लगने से दो घर जल कर राख

फारबिसगंज प्रखंड के सैफगंज गांव में बुधवार की रात अचानक लगी आग के कारण फूस का घर जलकर राख हो गया। इस अगलगी की घटना में करीब 50 हजार रुपये से अधिक क्षति होने का अनुमान है। ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका लेकिन तब तक दो घर जल कर राख हो गया था गृहस्वामी ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।

जानकारी के अनुसार सैफगंज पंचायत के वार्ड नं आठ निवासी उत्तम लाल मेहता के फूस वाली घर में बुधवार को करीब रात के बारह बजे में अचानक आग लग गई। घर से आग की लपटें उठता देख गृहस्वामी ने घर में आग लगने का शोर मचाने लगे। इस दौरान आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते दो घर को अपने चपेट में ले लिया और दोनों घर धू-धू कर जलने लगा। इधर आग लगने की शोर सुन पहुंचे ग्रामीणों ने चापाकल के पानी से आग बुझाने का प्रयास करने लगे पर आग इतनी तेज थी कि आग पर काबू नहीं पाया जा सका और दोनों घर जल लगा। वही आग लगने से घर में रखा बर्तन, कपड़ा, अनाज,ट्रंक सहित जलकर नष्ट हो गई है। वही संजय मेहता,पिंटू मेहता,डोमी ऋषिदेव, जनार्दन, नीरज कमलू ऋषिदेव, अशोक ऋषिदेव, सरोज,अवध, सुबोध चलित्तर, बीरबल ऋषिदेव आदि ने आग बुझाने में मदद की इधर घटना पर पंचायत के मुखिया दयानंद राम,समाज सेवी मनीष यादव,राधा रमन साह ने पहुँच कर घटना की जानकारी ली और अंचलाधिकारी से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In अररिया
Comments are closed.

Check Also

जिला स्तरीय सतर्कत्ता व अनुश्रवण समिति की चौथी बैठक संपन्न जिला स्तरीय सतर्कत्ता एवं अनुश्रवण समिति की चतुर्थ बैठक सम्पन्न हुई.

जिला स्तरीय सतर्कत्ता व अनुश्रवण समिति की चौथी बैठक संपन्न जिला स्तरीय सतर्कत्ता एवं अनुश्…