अररिया जिले में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान शुरू
फाइलेरिया रोग उन्मूलन के लिए सरकार द्वारा संचालित 15 दिवसीय एमडीए यानी सर्वजन दवा सेवन अभियान का उद्घाटन गुरुवार को डीएम बैद्यनाथ यादव ने किया। अभियान की शुरुआत स्थानीय बालिका उच्च विद्यालय में छात्राओं व शिक्षकों को डीएम की उपस्थिति में दो तरह की गोलियां खिला कर हुई।
समाहरणालय स्थित आत्मन हॉल में आयोजित प्रेस ब्रीफिंग के दौरान स्वास्थ्य विभाग व डब्लूएचओ के अधिकारियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में मीडिया के सहयोग की अपील करते हुए रोग व उस से बचाव के बाबत अहम जानकारियां दीं। संचालन डीपीएम रेहान अशरफ ने किया। जिला वेक्टर जनित रोग कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अजय कुमार सिंह, कार्यक्रम के राज्य स्तरीय सीएमओ डॉ रवि शंकर व डब्लूएचओ के जोनल कॉर्डिनेटर डॉ दिलीप कुमार द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक क्यूलेक्स मच्छर के काटने से फाइलेरिया रोग का खतरा होता है। ये मच्छर गंदे पानी में पनपता है। इस मच्छर को मारने की अब तक किसी दवा की खोज नहीं हुई है, पर मच्छर काटने से शरीर में प्रवेश करने वाले रोग के कीड़े को दवा के जरिया मारा जा सकता है। सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम के दौरान लोगों को डीईसी व एल्बेंडाजोल यानी कृमि नाशक दवा के अलग अलग टेबलेट खिलाए जाएंगे। ये दवा घर घर भ्रमण करने वाले दल के सदस्य खिलाएंगे। प्रतिदिन हर दो सदस्यीय टीम 170 घरों का भ्रमण करेगी। जिले में कुल मिला कर 27 लाख लोगों तक 85 लाख डीईसी व 30 लाख एल्बेंडाजोल टेबलेट पहुंचाने का लक्ष्य तय किया गया है। दलों में आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ता शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि ग्रामीण से लेकर जिला स्तर तक मॉनिटरिंग की व्यवस्था है। कुल 134 पर्यवेक्षक प्रतिनियुक्त किए गए हैं। आपात स्थिति से निपटने के लिए पीएचसी व जिला स्तर पर रैपिड रिस्पांस टीम का गठन हुआ है। आम तौर पर दवा का कोई कुप्रभाव नहीं होता। पर एक प्रतिशत मामलों में सिर में चक्कर हल्के बुखार की शिकायत हो सकती है।
इस अवसर पर सीएस डॉ एमएम प्रसाद, एसीएमओ डॉ एमपी गुप्ता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी विपिन कुमार यादव, जिला परिवहन पदाधिकारी सबल कुमार सहित अन्य अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग के कर्मी उपस्थित थे।