
अररिया/फारबिसगंज –मुख्यालय स्थित कलावती डिग्री कॉलेज क्वारंटाइन सेंटर के मजदूरों ने सोमवार को कॉलेज के सामने रानीगंज फारबिसगंज सड़क मार्ग को जाम कर जमकर प्रदर्शन किया।
मजदूरों ने बताया कि रविवार की रात्रि हमलोगों को कलावती डिग्री कॉलेज में प्रशासन द्वारा रखा गया। हमलोगों को भोजन नहीं दिया गया। हमलोग कई दिनों से भूखे प्यासे सफर तय कर यहां पहुंचे हैं यहां भी भोजन पानी की कुछ भी व्यवस्था नहीं है .संवाददाता -विनय ठाकुर